Kieron Pollard Retirement: विवादों से जुड़ा रहा है पोलार्ड का नाम, इन विवादों ने सबसे ज्यादा खींचा था ध्यान
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरन पोलार्ड ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्याय का एलान कर दिया. जानिए उनसे जुड़े कुछ विवाद.
Kieron Pollard controversy: वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कीरन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. पोलार्ड ने दुनिया भर की टी20 लीग में अपने नाम का डंका बजाया है. वो दुनिया एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर इतनी उपलब्धि हासिल करने के बाद भी पोलार्ड का ऑन ग्राउंड रवैया काफी विवादों में रहा है. आइये जानते हैं पोलार्ड के करियर के सबसे विवादित पलों के बारे में.
मिचेल स्टार्क से लड़ाई
आईपीएल के इतिहास का ये सबसे विवादित पल रहा है. 2014 के आईपीएल सीजन के दौरान बंगलौर और मुंबई के बीच मैच चल रहा था. इस दौरान जब स्टार्क रन अप लेकर बॉल डालने आ रहे थे, तो पोलार्ड स्टंप्स के सामने से हट गए थे. लेकिन इसके बाद भी स्टार्क ने उनकी तरफ गेंद फेंक थी. जिसके बाद पोलार्ड उनकी तरफ गुस्से से आगे बढ़ गए थे और अपना बल्ला उनकी तरफ फेंक दिया था. दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़ता देख अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने इस विवाद को सुलझाया था.
मैदान पर टेप पहन कर आना
2015 के आईपीएल सीजन के दौरान एक बार फिर से मुंबई का सामना बंगलौर से हुआ था. इस मैच में पोलार्ड अपने ही देश के साथी गेल से लड़ गए थे. जिसके बाद अंपायर ने पोलार्ड को समझा कर वहां से भेज दिया था. जिसके बाद पोलार्ड लॉन्ग ऑफ पर अपने मुंह में टेप लगाकर आ गए थे. उनकी इस हरकत की भी काफी ज्यादा आलोचना हुई थी. इस दौरान मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग भी हंस पड़े थे.
यह भी पढ़ें :
IPL 2022: दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी का सपना हुआ पूरा! इस सीरीज में मिल सकता है मौका