IPL 2022 सीजन में कई नई चेहरों को शानदार खेल की बदौलत पहचान मिली. इस फेहरिस्त में मुंबई इंडियंस (MI) के तिलक वर्मा, पंजाब किंग्स (PBKS) के अर्शदीप सिंह और लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के आयुष बदोनी जैसे नाम शामिल हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाजों के लिए सीजन निराशाजनक रहा है. इसके अलावा अगर बात गेंदबाजों की करें तो बड़े नामों चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रविन्द्र जडेजा और मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे नाम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.


IPL 2022 सीजन में कई बड़े नाम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं. तो आईए नजर डालते हैं उन 11 खिलाड़ियों पर जो हमारी IPL 2022 फ्लॉप-11 में शामिल हैं.



  • रोहित शर्मा- मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा के लिए अब तक सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. 34 वर्षीय रोहित शर्मा इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 19.13 के औसत महज 153 रन बना पाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा के खराब फॉर्म का असर उनकी टीम पर भी हो रहा है. मुंबई इंडियंस (MI) को 8 मैच बाद भी अपनी जीत का इंतजार है.

  • ईशान किशन- IPL 2022 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिके ईशान किशन ने इस सीजन शुरूआत अच्छी की. लेकिन अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके. मुंबई इंडियंस (MI) के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बैट से अब तक मैचों में महज 199 रन निकले हैं. किशन का इस सीजन सर्वाधिक स्कोर 81 रहा है.

  • विराट कोहली- IPL 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म बेहद खराब रहा है. कोहली अब तक 9 मैचों में 16 की औसत से 128 रन बना पाए हैं. साथ ही कोहली इस सीजन लगातार 2 मैचों में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. बताते चलें कि विराट कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 6411 रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है.

  • मोईन अली- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर मोईन अली इस सीजन बैट और गेंद दोनों से फ्लॉप रहे हैं. मोईन अली बैट के साथ 5 मैचों में 17.40 के औसत से महज 87 रन बना पाए हैं. वहीं, 8 ओवर में 68 रन खर्च कर 1 भी विकेट लेने में असफल रहे हैं.

  • कीरोन पोलार्ड- IPL 2022 सीजन में  मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का भी बल्ला खामोश रहा है. पोलार्ड ने 127.78 के स्ट्राइक रेट से 8 मैचों में 115 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में भी पोलार्ड 3 विकेट ले पाए हैं.

  • रविन्द्र जडेजा- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रविन्द्र जडेजा भी गेंद और बल्ले के साथ जूझते नजर आए हैं. जडेजा ने 8 मैचों में 112 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में भी जडेजा महज 5 विकेट ले पाए हैं.

  • रोवमन पॉवेल- वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी और आईपीएल 2022 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के खेल रहे रोवमन पॉवेल भी अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. रोवमन पॉवेल के बल्ले से अब 7 मैचों में 11.17 के औसत से महज 67 रन निकले हैं.

  • रोमारियो शेफर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में कैरेबियन खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड को 7.75 करोड़ में खरीदा. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने उन्हें महज 2 मैचों में खेलने का मौका दिया है. इन 2 मैचों में रोमारियो शेफर्ड ने 32 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में 8 ओवर करने का मौका मिला है. इन 8 ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने 75 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.

  • पैट कमिंस- इस फेहरिस्त में कंगारू तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम भी शामिल है. कमिंस ने 1 मैच में 14 बॉल पर फिफ्टी भले बनाई हो, लेकिन बाकी मैचों में गेंद और बल्ले के साथ उन्होंने निराश किया है. कमिंस ने इस सीजन 15.5 ओवर बॉलिंग की है. लेकिन उनके 15.5 ओवर में 12 की इकॉनमी से 190 रन बने हैं.

  • शार्दुल ठाकुर- दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मेगा ऑक्शन में 10.25 करोड़ में खरीदा था. लेकिन उनका यह सीजन उम्मीद के अुनरूप नहीं रहा है. शार्दुल को अब तक 7 मैचों में महज 4 विकेट मिले हैं. इस दौरान उनरी इकॉनमी 9.60 की रही है.

  • वरूण चक्रवर्ती- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑफ स्पिनर वरूण चक्रवर्ती के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है. चक्रवर्ती अब तक इस सीजन 8 मैचों में महज 4 विकेट ले पाए हैं. जबकि उनके 28 ओवर में 247 रन बने हैं. इस दौरान चक्रवर्ती की इकॉनमी रेट 8.82 की रही है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: बटलर की सफलता का श्रेय मिलने पर भावुक हुए मुश्ताक अहमद, कही ये बड़ी बात


IPL 2022: RCB के पूर्व खिलाड़ी ने कहा- खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को आराम की जरूरत