(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस कारण RCB ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, अब मेगा ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर लुटाएगी पैसा?
RCB Retention List IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन किया है. RCB के पर्स में अभी 83 करोड़ रुपये बचे हैं.
IPL 2025 RCB Possible Squad: आईपीएल 2025 के लिए ऐसी केवल दो ही टीम हैं जिन्होंने 3 या उससे भी कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है. विशेष रूप से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की बात करें तो उसने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल के रूप में केवल 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आरसीबी का मैनेजमेंट जरूर बड़े खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगा, इसलिए उसने अपने पर्स में 83 करोड़ रुपये बचाकर रखे हैं. तो चलिए जानते हैं कि बड़ी टीम तैयार करने के लिए आरसीबी किन नामी और दिग्गज खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है.
-RCB की रिटेंशन लिस्ट को देखकर पता चलता है कि उसमें यश दयाल के रूप में एक प्रतिभावान तेज गेंदबाज मौजूद है. मगर टीम को एक अनुभवी तेज गेंदबाज की भी जरूरत होगी, जिसके लिए आरसीबी ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार को टारगेट कर सकती है. उन्होंने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 11 विकेट चटकाए थे. पिछले सीजन उन्हें 4.2 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी. चूंकि आरसीबी अक्सर खराब गेंदबाजी के लिए ट्रोल होती रही है, इसलिए भुवनेश्वर के आने से टीम के गेंदबाजी अटैक को मजबूती मिलेगी. भुवी का आईपीएल में इकॉनमी रेट मात्र 7.56 का है.
-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आगामी सीजन में दो विस्फोटक टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की जरूरत भी होगी. पिछले साल आरसीबी ने विल जैक्स को पिछली बार 3.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने आईपीएल 2024 में 175.6 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए. उनके अलावा आईपीएल 2024 में KKR के लिए ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले फिल साल्ट भी बेंगलुरु फ्रैंचाइजी के निशाने पर हो सकते हैं. फिल साल्ट की अहमियत इसी से पता चलती है कि उन्होंने 2024 में टी20 क्रिकेट में 1,219 रन बनाए हैं.
केएल राहुल और युजवेंद्र चहल भी रहेगी नजर
आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट आने से पहले जब केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज किए जाने की अटकलें शुरू हुईं, वैसे ही उनकी RBC में वापसी के कयास लगाए जाने लगे थे. याद दिला दें कि राहुल ने 2013 में आरसीबी के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. वैसे भी बेंगलुरु को अगले सीजन में एक टॉप विकेटकीपर बल्लेबाज की सख्त जरूरत होगी. दूसरी ओर युजवेंद्र चहल को सबसे अधिक सफलता रॉयल चैलेंजर्स में मिली है. इस टीम के लिए उन्होंने 113 मैचों में 139 विकेट लिए हैं. 2022 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे चहल को इस बार राजस्थान ने रिलीज कर दिया है. अपनी पुरानी टीम में वापस आकर चहल कहर बरपा सकते हैं और उन्हें कोहली की कप्तानी में खेलने का काफी अनुभव भी है.
यह भी पढ़ें:
CSK में 10 साल बाद वापस आएगा दिग्गज, धोनी-जडेजा संग IPL 2025 में मचाएगा तबाही