Aamir Khan पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, IPL में मांगा चांस तो रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला जवाब
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह आईपीएल टीमों में से किसी एक के लिए खेलने का मौका मांग रहे है. इस पर रवि शास्त्री ने कहा "वह नेट में अच्छे दिखते हैं.
Aamir Khan IPL 2022: आईपीएल 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट में अब तक 68 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस, केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं. इस बीच बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह आईपीएल टीमों में से किसी एक के लिए खेलने का मौका मांग रहे है.
स्टार स्पोर्ट्स ने भी इस अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से इसका रिएक्शन वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एंकर ने रवि शास्त्री से पूछा कि क्या आमिर को आने वाले आईपीएल में मौका मिलेगा? इसके जवाब में पूर्व भारतीय कोच कहते हैं, "वह नेट में अच्छे दिखते हैं. हालांकि, उनके फुटवर्क पर कुछ समय बिताने की जरूरत है, लेकिन उन्हें किसी भी टीम में मौका मिल जायेगा."
When the boss demands, you deliver. 💯 #AamirKhan has begun working on his footwork. 👍 @RaviShastriOfc toh selection pakka samjhe na? #AamirInMyTeam@jatinsapru @StarSportsIndia pic.twitter.com/cBkLoH2VnG
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 20, 2022
वहीं अब रवि शास्त्री के जवाब पर आमिर खान का रिएक्शन आया है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा- "रवि, मैं थोड़ा निराश हूं, कि आपको मेरा फुटवर्क पसंद नहीं आया. मुझे लगता है कि आपने लगान नहीं देखी है...अब मुझे फिर से देखिए...मुझे लगता है कि वो हर टीम लकी होगी जिसमें मैं रहूंगा...मेरी अच्छी तरह से सिफारिश कीजिए, यह मजेदार होगा."
भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं थी. शास्त्री ने अतरंगी ड्रेस में एक के बाद एक तीन फोटो ट्वीट किए. इन फोटो में शास्त्री का नया अंदाज देखा जा सकता है. ट्वीट की गई पहली फोटो उन्होंने काला चश्मा, जैकेट पहनी है और वह गले में चेन डाले हुए हैं. शास्त्री ने इसके कैप्शन में लिखा- 'गुड मॉर्निंग' वैकल्पिक होता है, जब आप सोते ही नहीं हैं.
कुछ ही समय बाद पूर्व हेड कोच ने एक और तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरा परिवार मुंबई में रहती है और मैं मोमेंट में रहता हूं.' पूर्व भारतीय हेड कोच शास्त्री यहीं नहीं रुके और कुछ ही समय बाद उन्होंने तीसरी तस्वीर भी शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंने गुलाबी रंग का कोट पहना था. फोटो में उनके साथ एक बुजुर्ग महिला भी नजर आ रही थी. इस फोटो के कैप्शन में शास्त्री ने लिखा, 'उसके डीएम में हैं. वह मेरी वीआईपी गेस्टलिस्ट में हैं.'
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: प्लेऑफ के मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंची लखनऊ की टीम, सामने आया ये वीडियो
IPL 2022: धोनी के संन्यास न लेने पर सामने आया वसीम जाफर का रिएक्शन, शेयर किया ये खास वीडियो