(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: रिंकू सिंह के जबरा फैन हैं आमिर खान, उनकी ताबड़तोड़ पारी पर कही ये बात
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 15 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेलने वाले केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम लोगों की जुबां पर चढ़ गया. बॉलीबुड एक्टर आमिर खान भी उनके फैन हो गए हैं.
आईपीएल 2022 में चार टीमें प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं कोलकता समेत 6 टीमें बाहर हो गई हैं. टूर्नामेंट में केकेआर के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रिंकू ने 15 गेंदों पर 40 रन जड़ दिए थे. हालांकि KKR यह मुकाबला जीत नहीं सकी थी पर रिंकू का नाम लोगों की जुबां पर चढ़ गया. बॉलीबुड एक्टर और मिस्टर परफेक्ट के नाम से फेमस आमिर खान भी उनके फैन हो गए हैं.
आईपीएल 2022 में रिंकू सिंह को 7 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 34.80 की औसत और 148.71 के शानदार स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए. नाबाद 42 रन इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस सीजन रिंकू ने 17 चौके और 7 छक्के लगाए. गुजरात के खिलाफ उनकी पारी यादगार बन गई. एक्टर आमिर खान ने भी रिंकू की इस पारी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'रिंकू ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने अपने दम पर लगभग मैच जिता दिया था. ये तो दुर्भाग्य था कि फील्डर ने शानदार कैच पकड़ लिया, नहीं तो रिंकू ने टीम की नैया पार करा दी थी. कोई बात नहीं हार-जीत होती रहती है.'
@StarSportsIndia | #AamirInMyTeam pic.twitter.com/foLqdI3qm5
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 21, 2022
रिंकू सिंह ने भी आमिर खान को धन्यवाद दिया है. रिंकू ने कहा, 'थैक्यू. आपको मेरी बैटिंग के बारे में ऐसा लगा, यह सुनकर दिल खुश हो गया.'
Aaila 🤝 Omfo
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 21, 2022
Next season, too much fun! 😍@StarSportsIndia @rinkusingh235 | #AamirInMyTeam https://t.co/ymicnwydQ2 pic.twitter.com/L0l0GBh5ZE
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह ने अब तक 30 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 2307 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 64.08 का है. नाबाद 163 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं रिंकू ने 41 लिस्ट ए मैच खेले हैं जहां उन्होंने करीब 51 की औसत से 1414 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक और 12 अर्धशतक हैं. उन्होंने 62 टी20 मैचों में 5 अर्धशतकों की बदौलत 1016 रन बनाए हैं. मेगा ऑक्शन में केकेआर ने रिंकू को 55 लाख रुपये में खरीदा था.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स है खिताब जीतने की प्रबल दावेदार, जानें क्या है वजह