IPL यानी चौकों-छक्कों की बारिश. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट (टी-20) में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार भी खूब चौके-छक्के पड़ रहे हैं. हालत यह है कि IPL मेगा ऑक्शन में बिके महंगे से महंगे गेंदबाज को भी जमकर चौके-छक्के खाने पड़ रहे हैं. इस क्रम में वानिंदू हसरंगा और आवेश खान सबसे आगे हैं. वानिंदु इस बार के सीजन में छक्के खाने में सबसे आगे चल रहे हैं, वहीं आवेश खान को सबसे ज्यादा चौके पड़ रहे हैं.


छक्के खाने में ये हैं टॉप पर
श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL मेगा ऑक्शन 2022 में 10.75 करोड़ में खरीदा था. इस IPL में वानिंदु की गेंदों पर अब तक कुल 17 छक्के लग चुके हैं. वह सबसे ज्यादा छक्के खाने में पहले नंबर पर चल रहे हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज और ओडिन स्मिथ आते हैं. मोहम्मद सिराज को RCB ने 7 करोड़ में रिटेन किया था. वहीं, ओडिन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ में खरीदा था. ये दोनों ही खिलाड़ी इस IPL में 16-16 छक्के खा चुके हैं. इनके बाद आकाशदीप, वरुण चक्रवर्ती को 14-14 छक्के, पैट कमिंस को 11 छक्के और  मुकेश चौधरी, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन को 10-10 छक्के पड़ चुके हैं.


चौके खाने में ये हैं सबसे आगे
भारत के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ में खरीदा था. फिलहाल आवेश इस IPL में चौके खाने में सबसे आगे चल रहे हैं. आवेश को इस सीजन में अब तक 27 चौके पड़ चुके हैं. आवेश के बाद प्रसिद्ध कृष्णा का नंबर आता है. वह 26 चौके खा चुके हैं. इनके बाद तीसरे नंबर पर पांच खिलाड़ियों के नाम आते हैं. इनमें मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, टाइमल मिल्स, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई शामिल हैं. यह पांचों गेंदबाज अब तक 22-22 चौके खा चुके हैं.


यह भी पढ़ें..