Watch: सेल्फी के लिए RCB फैन करता रहा ब्रेट ली की कार का पीछा, जानें फिर क्या हुआ; देखें वीडियो
Brett Lee: बुधवार रात एक भारतीय क्रिकेट फैन ने सेल्फी के लिए ब्रेट ली की कार का काफी देर तक पीछा किया. ब्रेट ली ने इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
![Watch: सेल्फी के लिए RCB फैन करता रहा ब्रेट ली की कार का पीछा, जानें फिर क्या हुआ; देखें वीडियो Brett Lee Shares Video of RCB Fan Chasing his Car For A Selfie Without Helmet Watch: सेल्फी के लिए RCB फैन करता रहा ब्रेट ली की कार का पीछा, जानें फिर क्या हुआ; देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/19e76fab37b31d242780481d9deb972f1681534496080300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brett Lee and RCB Fan: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक RCB फैन उनकी कार का पीछा करते हुए नजर आ रहा है. RCB फैन ब्रेट ली के साथ एक सेल्फी के लिए काफी देर तक कार का पीछा करता रहता है. इस दौरान ब्रेट ली और RCB फैन के बीच रोड पर चलते-चलते ही बातचीत भी होती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली इन दिनों IPL के चलते भारत में ही हैं. जब वह बुधवार रात को अपनी कार से जा रहे थे, तब उन्हें रास्त में एक RCB फैन मिला. इस RCB फैन ने जैसे ही ब्रेट ली को देखा तो वह उनके साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगा. RCB फैन एक्टिवा पर सवार था और लगातार कार का पीछा कर रहा था. ऐसे में ब्रेट ली ने सबसे पहले तो इस फैन को आराम से गाड़ी चलाने को कहा. इसके बाद उन्होंने यह भी पूछा कि आपका हेलमेट कहां है.
'आज तो आपके साथ फोटो निकालना है'
इस दौरान फैन बार-बार ब्रेट ली से यह कहता हुआ नजर आया कि सर एक सेल्फी दे दीजिए प्लीज. जब ब्रेट ली ने इस फैन को आराम से चलने को कहा तो फैन ने जवाब दिया, 'नहीं नहीं आपके साथ फोटो निकालना है आज' ब्रेट ली इस दौरान इस फैन को हेलमेट पहनने का कहते रहे. वहीं, यह क्रिकेट प्रेमी कहता रहा कि वह उनका बड़ा फैन है.
India is always full of wonderful surprises! Love the passion 🙏🏻🇮🇳 #wearalid boys ⛑️ pic.twitter.com/gTDv8O4AmK
— @BrettLee_58 (@BrettLee_58) April 12, 2023
ब्रेट ली ने यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारत हमेशा से अद्भुत आश्चर्यों से भरा होता है. उन्होंने इस कैप्शन के साथ युवाओं को हेलमेट पहनने की सलाह भी दी है.
यह भी पढ़ें...
PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर से मैच विनर बनने तक के सफर पर क्या बोले मोहित शर्मा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)