ब्रायन लारा बोले- राशिद खान की इकनॉमी अच्छी, लेकिन विकेट निकालने की क्षमता वाशिंगटन सुंदर की बेहतर
ब्रायन लारा का कहना है कि राशिद खान की इकनॉमी अच्छी है लेकिन पॉवरप्ले में विकेट निकालने की क्षमता वाशिंगटन सुंदर की बेहतर है.
![ब्रायन लारा बोले- राशिद खान की इकनॉमी अच्छी, लेकिन विकेट निकालने की क्षमता वाशिंगटन सुंदर की बेहतर Brian Lara sais Rashid Khan has good economy but Washington Sundar ability to take wickets in powerplay is better ब्रायन लारा बोले- राशिद खान की इकनॉमी अच्छी, लेकिन विकेट निकालने की क्षमता वाशिंगटन सुंदर की बेहतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/e4ae65f66170df49983379af4808b93e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बैटिंग कोच और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने राशिद खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिना राशिद खान के भी उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शानदार प्रदर्शन कर रही है. आगे कहा कि राशिद खान के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है. लेकिन वह ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो बहुत विकेट निकाल सके. राशिद खान के खिलाफ विपक्षी टीम रक्षात्मक रवैया अपनाती है इस वजह से वह विकेट नहीं निकाल पाते हैं. 5-6 रन प्रति ओवर की इकॉनमी शानदार है. लेकिन पॉवरप्ले ओवर में विकेट निकालने की क्षमता वाशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों के पास ज्यादा है.
वाशिंगटन सुंदर मैच विनर खिलाड़ी हैं- ब्रायन लारा
ब्रायन लारा ने कहा कि वाशिंगटन सुंदर मैच विनर हैं. सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर जगदीश सुचिथ खेल रहे हैं. लेकिन सुचिथ भी शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि इस सीजन हम लगातार 4 तेज गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं. लेकिन जिस विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद नहीं होगी उस पिच के लिए हमारे पास श्रेयस गोपाल जैसे विकल्प उपलब्ध हैं. श्रेयस गोपाल की तारीफ करते हुए लारा ने कहा कि वह ऐसे बॉलरों की फेहरिस्त में शामिल हैं जो आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के अलावा अच्छी बेंच स्ट्रेंथ भी है.
राशिद खान के बिना भी अच्छा प्रदर्शन करेगी हमारी टीम- लारा
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा कि राशिद खान के आंकड़े ये बताने के लिए काफी है कि वह कितने प्रतिभाशाली गेंदबाद हैं. लारा का मानना है कि उसकी टीम बिना राशिद खान के भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास मैच विनर खिलाड़ियों की अच्छी कॉम्बिनेशन है. साथ ही उन्होंने कहा कि राशिद खान ऐसे गेंदबाज हैं जिसको विपक्षी टीम विकेट नहीं देना चाहती है और संभल कर खेलना चाहती है.
राशिद खान आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. खान से पहले डीजे ब्रॉबो, लसिथ मलिंगा और सुनील नारायण यह कारनामा कर चुके हैं. साल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने राशिद खान को रीटेन नहीं किया था. जिसके बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने राशिद खान को 15 करोड़ रूपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा. गुजरात टाइटंस (GT) की टीम अब तक 7 मुकाबलों में 6 मैच जीतकर 12 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.
ये भी पढ़ें-
Watch: क्रुणाल पांड्या ने विकेट चटकाने के बाद कीरोन पोलार्ड को किया 'किस', तो भड़क गए फैंस
PBKS vs CSK: चेन्नई के खिलाफ खूब आग उगलता है 'गब्बर' का बल्ला, पिछला रिकॉर्ड जानकर चौंक जाएंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)