WTC Final 2023, Ajinkya Rahane: टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेली. तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रहाणे ने 27 गेंदों में 225.92 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 61 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. अपनी इस पारी के बाद रहाणे ने इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के फाइनल के लिए दावा ठोंक दिया है.
WTC फाइनल खेलने का ठोंका दावा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में रहाणे ने अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के ज़रिए उन्होंने 7 जून से लंदन के ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का दावा पेश किया है. टेस्ट में टीम इंडिया का नियमित हिस्सा रहने वाले रहाणे लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी, 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इससे पहले 2021 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रहाणे ने अपनी कप्तानी टीम को सीरीज़ जितवाई थी.
टीम में ऐसे होगी रहाणे की वापसी
मौजूदा वक़्त में टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोटिल हैं. वहीं टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर भी अपनी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और उनको लेकर भी कुछ साफ नहीं है कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ठीक हो पाएंगे या नहीं.
इसके अलावा सरफराज़ खान या घरेलू क्रिकेट का कोई खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. सरफराज़ ने रणजी ट्रॉफी में तो शानदार फॉर्म दिखाई, लेकिन आईपीएल में उनके अंदर वो परिपक्वता नहीं दिखी, जिससे उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया में शामिल किया जाए.
वहीं हनुमा विहारी टीम इंडिया से लगभग पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अजिंक्य रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए सही विकल्प हैं. रहाणे के पास टेस्ट क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव है. उन्होंने कई मौकों पर टीम की कमान भी संभाली है.
बता दें कि रहाणे अब तक अपने करियर में कुल 82 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 140 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 188 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
DC vs MI: रोहित शर्मा से लेकर रोवमन पॉवेल तक, इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें