(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: प्लेऑफ की दौड़, मुंबई इन या आउट; टॉप-4 में आने के सारे समीकरण
IPL 2024 playoffs scenario: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में 9 मैच खेलकर 3 जीत हासिल की हैं. क्या मुंबई अब भी प्लेऑफ की रेस में है या बाहर हो चुकी है, डालिए सभी समीकरणों पर एक नजर.
IPL 2024 playoffs scenario: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में अपने 9 मैच खेल लिए हैं, जिनमें टीम ने केवल 3 जीत दर्ज की हैं. MI अभी 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर विराजमान है. शनिवार को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 रन से हार झेलने के बाद MI के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर सवाल खड़े होने लगे हैं. मुंबई के अभी 5 मैच बाकी हैं और ऐसे में आइए जानते हैं कि मुंबई इंडियंस अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है या नहीं.
MI के प्लेऑफ में जाने का समीकरण
मुंबई इंडियंस अभी 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. MI को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी सभी 5 मैच जीतने होंगे, जिससे उनकी टॉप-4 में जगह लगभग पक्की हो सकती है. हालांकि अगले 5 मैचों में 4 जीत भी मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा सकती हैं, लेकिन उस स्थिति में उन्हें दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. अगले 5 मैचों में MI का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से 2-2 बार होगा, वहीं एक बार हार्दिक पांड्या की सेना सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. मुंबई अगर-मगर के फेर में ना फंसने के लिए चाहेगी कि अगले सभी मुकाबले जीते.
लगातार 2 हार से उबरना आसान नहीं
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी है. पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स के हाथों 9 विकेट और अब दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रनों से रौंदा है. MI का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा, जो काफी अच्छी लय में है और प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछली बार मुंबई के खिलाफ 277 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. इसलिए उन कठिन चुनौतियों और 2 मैचों की हार की स्ट्रीक से उबर पाना 5 बार की चैंपियन MI के लिए आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
DC VS MI: बुमराह का इतना खौफ? एक दिन तक बॉलिंग का वीडियो देखते रहे मैकगर्क, फिर जड़ दिए 84 रन