IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन कुछ टीमों के लिए शुरू से अच्छा नहीं रहा है. इनमें एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी है, जो अभी सीजन में 11 मैच खेल चुकी है. RCB ने केवल 4 मैच जीते हैं और 7 मुकाबले हारे हैं. बेंगलुरु के के लीग स्टेज में 3 मैच बाकी हैं और टीम की प्लेऑफ में जाने की राह बहुत कठिन दिख रही है. सोशल मीडिया पर लोग RCB का मजाक बनाने में लगे हैं. एक तरफ अन्य टीमें अगर-मगर के फेर में फंसी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बताया गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भगवान भरोसे चल रही है.


भगवान भरोसे RCB


वीडियो में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भगवान भरोसे बताया गया है. बता दें कि RCB अगर बाकी तीनों मैच जीतने में सफल रहती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. इसके बाद भी टीम को टॉप-4 में बने रहने के लिए अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा. बेंगलुरु का मैच अभी दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स से होना है. चूंकि प्वाइंट्स टेबल में CSK, बेंगलुरु से ऊपर है. इसलिए RCB को ना उनके खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि यह भी कामना करनी होगी कि विशेष रूप से चेन्नई अगले सभी मैच ना जीत पाए. बता दें कि पिछले साल भी RCB अगर-मगर के फेर में फंस गई थी. टीम को गुजरात टाइटंस पर जीत की जरूरत थी, लेकिन अहम मुकाबले में टीम बेंगलुरु हार गई थी.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बताया गया है कि राजस्थान रॉयल्स 16 अंक बटोर कर आईपीएल 2024 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास टॉप-4 में बने रहने के 70 प्रतिशत से अधिक चांस हैं. मुंबई इंडियंस  को एलिमिनेट बताया गया है, वहीं गुजरात टाइटंस बाहर होने की कगार पर है. पंजाब किंग्स को क्वालीफाई करना है तो उन्हें बाकी सभी मैच जीतने होंगे.


यह भी पढ़ें:


इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मिलना चाहिए था मौका, IPL का प्रदर्शन देख उड़ जाएंगे होश