Watch: 'मिडिल फिंगर नहीं दिखा सकता...', नितीश राणा ने हर्षा भोगले की ली चुटकी, वीडियो वायरल
Nitish Rana: नितीश राणा ने मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोलगे की चुटकी ले ली. उन्होंने हर्षा से बात करते हुए कहा कि मैं आपको मिडिल फिंगर नहीं दिखा सकता हूं.
![Watch: 'मिडिल फिंगर नहीं दिखा सकता...', नितीश राणा ने हर्षा भोगले की ली चुटकी, वीडियो वायरल Cannot show you middle finger KKR Nitish Rana Trolled Harsha Bhogle Watch viral video Watch: 'मिडिल फिंगर नहीं दिखा सकता...', नितीश राणा ने हर्षा भोगले की ली चुटकी, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/eec693fbc9267282b5a48862192eb49e1715655861723582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitish Rana And Middle Finger: नितीश राणा के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा. ज़्यादातर मैचों में वह फिंगर इंजरी के चलते बाहर रहे. पिछले सीज़न (IPL 2023) नितीश ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाली थी. इस सीज़न (IPL 2024) अय्यर की वापसी हुई और अब वह टीम की कमान संभाल रहे हैं. इसी बीच नितीश राणा का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हर्षा भोगले की चुटकी लेते हुए दिख रहे हैं.
दरअसल हर्षा भोगले ने नितीश राणा से उनकी उंगली के बारे में पूछा, जिसमें चोट लगी थी. नितीश ने कहा कि मैं आपको वह उंगली नहीं दिखा सकता क्योंकि वह मिडिल फिंगर है. आईपीएल 2024 का 63वां मैच कोलकाता नाइड राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द हो गया.
हर्षा भोगले और नितीश राणा की बातचीत की वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षा ने नितीश से कहा, "आमतौर पर इंटरव्यू में चेहरे की तरफ देखा जाता है, लेकिन मेरी नज़र आपके हाथ की तरफ जा रही है, सब ठीक-ठाक तो है?" इसका जवाब देते हुए नितीश राणा ने कहा, "सर ठीक है, लेकिन जो उंगली है वो मैं दिखा नहीं सकता क्योंकि वह मिडिल फिंगर है. लेकिन हां, अभी पहले से बहुत अच्छी है."
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) May 13, 2024
इंजरी के वजह से मिस किए 10 मैच
बता दें कि नितीश राणा ने उंगली की इंजरी के चलते 10 मैच मिस किए. उन्होंने पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जिसमें वह चोटिल हुए थे. इसके बाद 10 मैचों का ब्रेक लेकर नितीश ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में वापसी की थी. मुंबई के खिलाफ नितीश ने 23 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली थी. नितीश की गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी को मौका दिया गया था.
ये भी पढे़ं...
IPL Final 2024 Ticket: खत्म हुआ फैंस का इंतज़ार, जानें कब, कहां और कैसे खरीदें आईपीएल प्लेऑफ के टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)