IPL Fake Tickets Racket: आईपीएल के 16वें सीजन के मैचों को लेकर फैंस के बीच में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है और इसी कारण स्टेडियम में भी दर्शकों की काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो आईपीएल मैचों की फर्जी टिकट छापने के साथ उन्हें महंगे दामों पर भी बेच रहे थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 3 आरोपी नाबालिग भी हैं.


दिल्ली पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वे सभी मुंबई के रहने वाले हैं और जिस जगह मैच खेला जाना होता था वहां पर ये लोग उस मैच की फर्जी टिकट छापकर उसे बेचने के साथ लोगों को ठगने का काम भी करते थे.






इन आरोपियों के पास से दिल्ली पुलिस ने हाल में ही हुए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले की करीब 50 से ज्यादा मैच की टिकटों को बरामद किया है. पुलिस ने इनके पास से कलर प्रिंटर के साथ टिकट छापने के लिए जरूरी सामान भी बरामद किया है.


लंबे समय के बाद पुराने फॉर्मेट में खेला जा रहा आईपीएल


कोरोना महामारी की वजह से पिछले कुछ आईपीएल सीजन को चुनिंदा मैदानों पर ही आयोजित कराया गया था, जिससे कई टीमें अपने होम ग्राउंड पर लंबे समय तक मुकाबला नहीं खेल सकी थी. इस सीजन आईपीएल एक बार फिर से अपने पुराने फॉर्मेट में लौटा है, जिसमें एक टीम को अपने होम ग्राउंड पर भी मुकाबले खेलने का मौका मिल रहा है. सभी फ्रेंचाइजियों अपने होम मैचों के लिए टिकट बेचने के लिए पेटीएम इनसाइडर या बुक माय शो के जरिए फैंस को टिकट उपलब्ध करा रही हैं. 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: जानिए क्यों 20वें ओवर के बादशाह हैं MS Dhoni, आंकड़े देख आप भी रहे जाएंगे दंग