IPL 2020: पूर्व चीफ सिलेक्टर ने किया साफ, इसलिए खत्म हो चुकी हैं धोनी की वापसी की संभावना
IPL 2020: धोनी करीब 10 महीने से क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरे हैं. धोनी की मैदान पर वापसी पूरी तरह से आईपीएल में उनकी परफॉर्मेंस पर निर्भर है.
IPL 2020: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. राज्य सरकारों के इस फैसले के कारण 15 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन की कोई संभावना नहीं बची है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर लगा सवालिया निशान और गहरा हो गया है. पूर्व कप्तान कृष्माचारी श्रीकांत ने कहा है कि अगर आईपीएल नहीं होता है तो धोनी के लिए टी-20 विश्व कप खेलने की संभावनाएं काफी कम रह जाएंगी.
श्रीकांत ने कहा, "मैं कूटनीतिक बातें नहीं करूंगा. अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो मैं क्या करता इस लिहाज से मैं अपनी बात रखता. अगर आईपीएल नहीं होता है तो उनकी टीम में आने की संभावनाएं बहुत कम हैं क्योंकि मेरी नजर में लोकेश राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे. ऋषभ पंत को लेकर थोड़ी शंका होगी लेकिन वो बेहतरी प्रतिभा के धनी हैं."
उन्होंने कहा, "इसलिए मैं उन्हें टीम में रखूंगा, लेकिन अगर आईपीएल नहीं होता है तो धोनी के लिए टी-20 विश्व कप टीम में वापसी करना मुश्किल होगा. वह पूरी तरह से फिट हैं, वह महान खिलाड़ी हैं, मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं. लेकिन विश्व कप टीम के लिए सवाल है कि टीम पहले आनी चाहिए."
आईपीएल से हो सकती है धोनी की वापसी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट के मैदान पर कदम नहीं रखा है. इस दौरान बीच में धोनी के क्रिकेट को अलविदा कहने की खबरें भी सामने आती रहीं. हालांकि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया था कि धोनी की टीम में वापसी उनकी आईपीएल परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है. अब अगर आईपीएल रद्द हो जाता है तो धोनी को अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करने का मौका नहीं मिलेगा.
IPL 2020: आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी की मांग, बंद दरवाजे में हो आयोजन