Ambati Rayudu In Politics: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायडू ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. वहीं, अब क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अंबाती रायडू राजनीति की पिच पर उतरेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि अंबाती रायडू YSRCP की टिकट पर आंध्र प्रदेश से आगामी चुनाव लडे़ंगे. वहीं, अंबाती रायडू ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आईपीएल में दो बड़ी टीमों के लिए खेला... मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स. इस दौरान मैंने 204 मुकाबले 14 सीजन और 8 प्लेऑफ खेले.
अंबाती रायडू ने ट्वीट कर क्या कहा?
अंबाती रायडू ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि आईपीएल में 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहा, उम्मीद है कि रविवार रात छठी बार टाइटल जीतूंगा. यह शानदार सफर रहा... मैंने फैसला लिया है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच मेरे आईपीएल करियार का आखिरी मैच रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस शानदार टूर्नामेंट में खेलना का अद्भुत अनुभव रहा. मैं सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.
ऐसा रहा है अंबाती रायडू का करियर
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबाती रायडू को 6.75 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा था. अंबाती रायडू के आईपीएल करयिर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 203 मैच खेले. इन 203 मैचों में अंबाती रायडू ने 4329 रन बनाए. अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी. अंबाती रायडू ने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे. आईपीएल में अंबाती रायडू का एवरेज 28.29 रहा है. आईपीएल 2010 से आईपीएल 2017 तक अंबाती रायडू मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. इसके बाद आईपीएल ऑक्शन 2018 से पहले मुंबई इंडियंस ने अंबाती रायडू को रिलीज कर दिया था.
ये भी पढ़ें-