Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: आईपीएल में आज चेन्नई का सामना दिल्ली से हुआ. इस मैच में चेन्नई ने कोरोना से जूझ रही दिल्ली की टीम को 91 रनों से हरा दिया. 209 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम मात्र 117 रन बना कर ही सिमट गई. चेन्नई के लिए मोईन अली ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. ये चेन्नई की इस सीजन में चौथी जीत है.
दिल्ली के बल्लेबाज़ हुए फेल
209 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बहुत ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज़ भरत 8 बना कर सिमरनजीत का शिकार बन गए. उनके आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 19 रन पर आउट हो गए.
36 रन पर दो विकेट गिरने के बाद मार्श और पंत ने पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों मिलकर 36 रन की साझेदारी की. इस दौरान मार्श 25 रन बना कर मोईन अली का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद पंत भी 21 रन बना कर मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए. पंत के आउट होने के बाद रिपल 6 और अक्षर एक रन बना कर आउट हो गए. दिल्ली के लिए इस मैच में रोवमैन पॉवेल भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 3 रन बना कर आउट हो गए. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने टीम के पूरे ओवर खेलने की कोशिश की लेकिन कुलदीप भी 5 रन बना कर आउट हो गए. कुलदीप के आउट होने के बाद ब्रावो अपनी गेंदबाज़ी का जादू दिखाया और आखिरी के बल्लेबाजों को जल्द ही आउट कर दिया. उनकी खतरनाक गेंदबाज़ी की वजह से दिल्ली की पूरी टीम 17.4 ओवर में 117 रन बना कर सिमट गई.
डेवोन कॉनवे की दम पर बनाया बड़ा स्कोर
डेवोन कॉनवे (87) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गआईपीएल 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 209 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे ने 67 गेंदों में 110 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की.दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, खलील अहमद ने दो विकेट झटके, जबकि मिशेल मार्श ने एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें-
IPL में छठी बार गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, इन गेंदबाजों ने पहली बॉल पर भेजा पवेलियन
SRH vs RCB: फिर टूटा फैंस का दिल! गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, सामने आए ऐसे रिएक्शन