IPL 2024: जिस खिलाड़ी ने 2023 में जिताई थी ट्रॉफी, उसी ने तोड़ा CSK फैंस का दिल; बल्ले से टच तक नहीं हुई गेंद
RCB vs CSK: जिस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 के फाइनल में चौका लगाकर CSK को चैंपियन बनाया था. उसी खिलाड़ी ने 2024 में फैंस का दिल तोड़ दिया है.
RCB vs CSK: आईपीएल 2024 में बीते शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच ऐतिहासिक रहा. बेंगलुरु ने पहले खेलकर 218 रन बनाए थे और टीम को सुनिश्चित करना था कि चेन्नई 200 रन के स्कोर का आंकड़ा पार ना कर पाए. बता दें कि रवींद्र जडेजा 42 रन बनाकर क्रीज़ पर सेट हो चुके थे, इसके बावजूद CSK की हार फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली साबित हुई. चेन्नई सुपर किंग्स गत चैंपियन टीम थी, लेकिन रोमांचक मुकाबले में RCB के खिलाफ हार के साथ ही उसका लगातार दूसरे सीजन ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. बता दें कि जिस खिलाड़ी ने पिछले साल चेन्नई के लिए विनिंग शॉट लगाया था, वही इस बार यह खिलाड़ी लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है.
रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 में बनाया था चैंपियन
आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. बारिश से प्रभावित उस मैच की आखिरी 2 गेंद में CSK को 2 गेंद में 10 रन की जरूरत थी. पिछले साल रवींद्र जडेजा ने मोहित शर्मा के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया. वहीं आखिरी गेंद पर जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं पर आईपीएल का खिताब जिताया था.
अब आईपीएल 2024 में RCB और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच किसी एलिमिनेटर मुकाबले से कम नहीं था. इस मैच में हालांकि चेन्नई की हार तय हो चली थी, लेकिन प्लेऑफ का समीकरण देखा जाए तो टीम को आखिरी 2 गेंद पर 10 रन की जरूरत थी. रवींद्र जडेजा क्रीज़ पर थे, जो 20 गेंद में 42 रन बना चुके थे. आखिरी 2 गेंद जडेजा ने ही खेलीं और उनके सामने यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे. चूंकि जडेजा पूरी तरह सेट हो चुके थे, इसलिए सभी CSK फैंस को उम्मीद थी कि वो 2 बड़े शॉट मार सकते हैं. मगर यश दयाल ने आखिरी दोनों गेंद धीमी गति से डालते हुए जडेजा के बल्ले से गेंद को टच भी नहीं होने दिया था.
RCB के अलावा किस किसने किया है क्वालीफाई?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप-4 में जाने वाली पहली टीम बनी थी. प्वाइंट्स टेबल का हाल ये है कि अब KKR पहले स्थान पर जम गई है. इस कारण KKR ने क्वालीफायर 1 में भी स्थान पक्का कर लिया है. उसके बाद राजस्थान रॉयल और सनराइजर्स हैदराबाद भी क्वालीफाई कर चुकी है.
यह भी पढ़ें:
RCB की जीत पर विजय माल्या ने दी बधाई, तो सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन्स