MS Dhoni 250th IPL Match: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.


महेन्द्र सिंह धोनी के दर्ज हुआ बड़ा रिकार्ड


महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. इससे ज्यादा बार महज मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ट्रॉफी जीती है. मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है. महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल 2008 से लगातार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. हालांकि, महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे, क्योंकि दोनों साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बैन थी.






ऐसा रहा है महेन्द्र सिंह धोनी का आईपीएल करियर


महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 250 मैचों में 5082 रन बनाए हैं. जबकि बेस्ट स्कोर 84 रन है. वहीं, कैप्टन कूल का स्ट्राइक रेट 135.96 और एवरेज 39.09 का रहा है. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार 2010 में आईपीएल खिताब जीता था. इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2011, आईपीएल 2018 और आईपीएल 2021 में ट्रॉफी जीती.


ये भी पढ़ें-


IPL Final 2023: वर्ल्ड में आपको ऐसा समर्थन कहीं नहीं मिलेगा, मोईन अली ने फाइनल मुकाबले से पहले शेयर किया खास वीडियो


IPL Final 2023: चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का लिया फैसला, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11