IPL 2023: एमएस धोनी टेस्ट के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाएंगे, जानिए कैप्टन कूल को क्या हुआ?
MS Dhoni: मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में महेन्द्र सिंह धोनी को कई टेस्ट से गुजरना होगा. कैप्टन कूल इस सप्ताह मुंबई जा सकते हैं. जिसके बाद उन्हें कई टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है.
MS Dhoni Injury: समोवार रात चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें जल्द मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाना पड़ सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी के घुटने में परेशानी है. कैप्टन कूल अपने घुटने के टेस्ट के लिए मुंबई स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाएंगे. इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स टीम और फैंस आईपीएल जीतने के जश्न में डूबी है, लेकिन अब जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, वह फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है.
मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में होगा महेन्द्र सिंह धोनी का टेस्ट...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में महेन्द्र सिंह धोनी को कई टेस्ट से गुजरना होगा. कैप्टन कूल इस सप्ताह मुंबई जा सकते हैं. जिसके बाद उन्हें कई टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है. गौरतलब है कि महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी है. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है.
सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं महेन्द्र सिंह धोनी...
गुजरात टाइटंस को हराकर सोमवार रात महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इससे पहले यह टीम आईपीएल 2010, आईपीएल 2011, आईपीएल 2018 और आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम कर चुकी है. अब चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाली टीम बन गई है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. इस टीम ने सबसे पहले साल 2010 में आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: शुभमन गिल पर इनाम के साथ हुई है पैसों की बारिश, जानकर रह जायेंगे हैरान