(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK s LSG: लखनऊ के खिलाफ हार से तिलमिलाए रुतुराज गायकवाड़, बताया कहां हुई चूक और किसे है सुधार की ज़रूरत
Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ के खिलाफ हार के बाद बताया कि टीम से क्या चूक हुई और कहां पर सुधार की ज़रूरत है.
Ruturaj Gaikwad Reaction: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह हराया. इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की. 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 1 ओवर पहले ही मुकाबला जीत लिया था. इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अच्छे मूड में नहीं नज़र आए. मैच के बाद गायकवाड़ ने बताया कि चेन्नई की टीम से कहां चूक और टीम में किस चीज़ को सुधारने की ज़रूरत है.
मैच के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, "हमने बैटिंग में अच्छी तरह खत्म किया था, जिस हालात में हम थे उसमें इससे ज़्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. पावर प्ले के बाद हमें जो शुरुआत मिली हम उसका फायदा नहीं उठा सके और हमने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. मैं कहूंगा कि 10-15 रन कम थे. इस तरह के टोटल के साथ थोड़ा मुश्किल होता है, इम्पैक्ट रूल के साथ आपको 10, 15 या 20 रन एक्सट्रा चाहिए रहते हैं. इस तरह की पिचें शुरुआत में धीमी लगती हैं लेकिन ओस आने के साथ यह बेहतर हो जाती हैं, 190 अच्छा टोटल होगा."
कहां है सुधार की ज़रूरत?
चेन्नई के कप्तान ने कहा कि हमें पावर प्ले में विकेट लेने के मामले में सुधार करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा, "एक एरिया जहां हम सुधार करना चाहेंगे, पावरप्ले में विकेट लेना. यह विरोधी टीम पर दवाब डालेगा. हमें इस पर काम करने की ज़रूरत है. उनके खिलाफ दोबारा खेलना अच्छा है (चेपॉक में अगला मैच). अब हमारे पास 3 घरेलू मैच हैं तो हम अच्छे होमवर्क के साथ आएंगे."
ऐसा रहा मैच का हाल
इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने 40 गेंदों में 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 19 ओवर में जीत दर्ज कर ली. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 53 गेंदों में 82 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें...