IPL Auction 2022: CSK ने सुरेश रैना को क्यों नहीं खरीदा? CEO विश्वनाथ ने दिया यह जवाब
IPL 2022 Auction: इस बार IPL नीलामी में सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला. उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई ने भी उन पर दांव नहीं लगाया.
IPL Mega Auction 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के CEO काशी विश्वनाथ (Kasi Viswanath) ने इस बार नीलामी में सुरेश रैना (Suresh Raina) पर दांव नहीं लगाने के पीछे की असल वजह बताई है. उन्होंने कहा है कि शायद वर्तमान टीम में रैना फिट नहीं बैठ पाते इसीलिए टीम ने उन्हें नहीं चुना. चेन्नई सुपर किंग्स के यू-ट्यूब चैनल पर विश्वनाथ ने यह बात कही.
विश्वनाथ ने बताया, 'पिछले 12 सालों में CSK के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में एक नाम सुरेश रैना भी है. निश्चित रूप से हमारे लिए रैना को टीम में नहीं लेना बड़ा मुश्किल भरा फैसला था लेकिन साथ ही आपको ये समझना होगा कि टीम को चुनने का आधार वर्तमान फॉर्म होती है. इसके साथ ही यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि एक फ्रेंचाइजी किस तरह की टीम बनाना चाहती है और उसे किस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा कि शायद वह टीम में फिट नहीं बैठते हैं.'
रैना IPL इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 205 IPL मुकाबलों में 5528 रन बनाए हैं. सुरेश रैना IPL की शुरुआत से ही चेन्नई का हिस्सा थे. जब चेन्नई की टीम बैन हुई तो वह गुजरात लॉयंस की ओर से खेले लेकिन जैसे ही IPL में चेन्नई की वापसी हुई तो वह फिर से चेन्नई की स्क्वॉड में शामिल हो गए. रैना ने IPL में चेन्नई के लिए 4678 रन बनाए हैं. वह चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
चेन्नई ने इस बार फाफ डु प्लेसिस पर भी नहीं लगाया दांव
चेन्नई ने इस बार फाफ डु प्लेसिस को भी अपनी टीम में शामिल नहीं किया. फाफ ने पिछले सीजन में दमदार बल्लेबाजी कर टीम को टाइटल दिलाने में खास भूमिका अदा की थी. इस पर विश्वनाथ ने कहा, 'वह पिछले एक दशक से हमारे साथ थे. हम उन्हें मिस करेंगे. लेकिन यह नीलामी की प्रक्रिया और डायनामिक्स होते हैं.'
यह भी पढ़ें..
IND vs WI T20 Series: टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में किया जमकर अभ्यास, हवाई शॉट खेलते दिखे हिटमैन