IPL Points Table: प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी चेन्नई सुपर किंग्स, पहले क्वालीफायर में गुजरात से होगा मुकाबला
Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी.
IPL 2023 Points Table CSK: दिल्ली कैपिटल्स को 70 रनों के बड़े अंतर से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दबसरी टीम बन गई है. इससे पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. इसके अलावा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच तकरीबन तय है. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपना आखिरी मैच बहुत बड़े अंतर से जीतना होगा. तब क्रुणाल पांड्या की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर फिनिश कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला क्वॉलीफायर खेला जाएगा. इसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स को कम से 97 रनों से जीत दर्ज करनी होगी.
क्या राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच सकती है?
वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स तीसरे नंबर बनी हुई है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 13 मैचों में 15 प्वॉइंट्स हैं. अगर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने में कामयाब रहती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 मैचों में 14 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स 14 मैचों में 14 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है, लेकिन इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैचों के परिणाम पर निर्भर करेगा.
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है?
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. मुंबई इंडियंस के 13 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हैं. रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. अगर नितीश राणा की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीतने में कामयाब रहती है तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, लेकिन दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. यानि, अब तक तीम टीमें प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है. जबकि बाकी 2 स्थानों के लिए 5 टीमें दावेदार हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: पंजाब किंग्स के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद भावुक हुए शिखर धवन, पढ़ें टीम को लेकर क्या कहा