IPL 2024: सिर चढ़कर बोली चेन्नई सुपर किंग्स की दीवानगी, फैन ने CSK की थीम पर बनवाया शादी का कार्ड
Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स की दीवानगी किस कद्र फैंस के दिल में घर कर चुकी है, ये सोचना धीरे-धीरे असंभव होता जा रहा है. एक फैन ने शादी के कार्ड को ही सीएके की थीम पर बनवा लिया.
![IPL 2024: सिर चढ़कर बोली चेन्नई सुपर किंग्स की दीवानगी, फैन ने CSK की थीम पर बनवाया शादी का कार्ड Chennai Super Kings fan make his marriage card on CSK theme Watch viral Photos IPL 2024 IPL 2024: सिर चढ़कर बोली चेन्नई सुपर किंग्स की दीवानगी, फैन ने CSK की थीम पर बनवाया शादी का कार्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/89b7cf389a8ec636a22be5dd2b45d9881713589025325582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSK Theme Marriage Card: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की वह टीम है, जिसे हर मैदान पर होम ग्राउंड जैसा ट्रीमेंट मिलता है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम के साथ-साथ फैंस सीएसके को सपोर्ट करने के लिए हर मैदान में पहुंचते हैं. चेन्नई का मैच कहीं भी किसी भी टीम के खिलाफ हो, क्राउड आपको पीली जर्सी में ही नज़र आएगा. चेन्नई को फैंस इतना ज़्यादा प्यार एमएस धोनी की वजह से करते हैं. अब मैदान के बाहर भी चेन्नई की दीवानगी फैन के सिर चढ़कर बोली और उसने अपनी शादी का कार्ड सीएके की थीम पर बनवा लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स की थीम वाला शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेज़ से वायरल हो रहा है. इस कार्ड को चेन्नई सुपर किंग्स के मैच टिकट की तरह डिजाइन किया गया. कार्ड में एंट्री फीस की जगह, 'आपका प्यार' लिखा गया, टैक्स की जगह, 'आशीर्वाद' और टोटल वैल्यू की जगह, 'आपकी उपस्थिति' लिखी गई. इसके अलावा जैसे दो टीमों का नाम लिखा जाता हैं, वहां बीच में वेड्स लिखकर कपल का नाम लिखा गया. इसके आगे शादी का दिन और तारीख वेन्यू के साथ लिखी गई. इस कार्ड को बड़े ही क्रिएटिव तरीके के डिजाइन किया गया है. यहां देखें वायरल कार्ड...
View this post on Instagram
अब तक इस सीज़न ऐसा रहा चेन्नई का प्रदर्शन
बता दें कि चेन्नई ने इस सीज़न अब तक 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 में जीत हासिल की है और 3 गंवाए हैं. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. सीज़न के अपने पहले मुकाबले में सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से शिकस्त दी थी. फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीसरे मैच में सुपर किंग्स को 20 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
इसके बाद अगला यानी चौथा मुकाबला चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से गंवाया. फिर टीम ने अगले दो मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीते. लेकिन इसके बाद सातवें मैच में चेन्नई को लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें...
LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को ले डूबी ये गलती, आप भी जान लें लखनऊ के खिलाफ हार का कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)