MS Dhoni: इस साल CSK के खराब प्रदर्शन पर क्या बोले कैप्टन कूल, जानें कैसा रहा इस टीम का सफर?
IPL 2022: ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबती रायडू जैसे बल्लेबाजों ने रन जरूर बनाए, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही.
IPL 2022: यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अच्छा नहीं रहा. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर रही. दरअसल, आईपीएल इतिहास में यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सबसे बुरा प्रदर्शन है. जहां इस सीजन के शुरू होने से पहले महेन्द्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी, वहीं सीजन के बीच में रविन्द्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने पर कई सवाल उठे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने शुरूआती 8 मैचों में 6 हार का सामना करना पड़ा. रविन्द्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि जडेजा टीम मैनेजमेंट से खुश नहीं है.
खराब फॉर्म से जूझते रहे CSK के बल्लेबाज
दरअसल, पूरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझते रहे. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबती रायडू जैसे बल्लेबाजों ने रन जरूर बनाए, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही. कैप्टन कूल का भी कमोबेश यही हाल रहा. कुछ मैचों को छोड़ दिया जाए तो बाकी ज्यादातर मैचों में धोनी तेजी से रन नहीं बना पाए. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कोई भी बल्लेबाज 400 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इस सीजन पनर ऋतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस सीजन 368 रन बनाए.
युवा खिलाड़ियों ने किया प्रभावित
हालांकि, इस खराब सीजन के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए कई पॉजिटिव रहे. इस सीजन सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश तीक्ष्णा, मथिशा पथरिना जैसे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. लेफ्ट आर्म सीमर मुकेश चौधरी ने इस सीजन 13 मैचों में 16 विकेट लिए. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14 मैच खेले. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को महज 4 मैचों में जीत मिली. जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह कैप्टन कूल की टीम 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर रही.
ये भी पढ़ें-
MI vs DC Live: मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा, डेवाल्ड ब्रेविस 37 रन बनाकर आउट