Ravindra Jadeja: IPL 2022 सीजन शुरू होने से पहले ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान सौंपी गई. जडेजा ने इस सीजन शुरुआती 8 मुकाबलों के बाद कप्तानी छोड़ दी. जिसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी को फिर से टीम का कप्तान बनाया गया. एमएस धोनी को कप्तान बनने के बाद अपने 9वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत दर्ज की. वहीं, अगले मैच में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में एक कैच के दौरान रविंद्र जडेजा परेशानी में नजर आए. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में जडेजा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.


'चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर जडेजा को किया अनफॉलो'


रविन्द्र जडेजा को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंस्टाग्राम पर रविंद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है. इस तरह अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. ऐसी अटकलें तेज हो गई है कि रविन्द्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का साथ छोड़ देंगे. हालांकि, इस बाबत अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई है. इससे पहले IPL 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रविन्द्र जडेजा की कप्तानी में 8 मैचों में 6 हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी को फिर से टीम का कप्तान बनाया गया.


वहीं, इस मामले पर अब तक रविंद्र जडेजा का कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन फ्रेंचाइजी द्वारा जडेजा को अनफॉलो करने की खबर के बाद अब अटकलें लगाई जा रही है कि रविन्द्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैनेजमेंट के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रविंद्र जडेजा और चेन्नई टीम के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैनेजमेंट ने इंस्टाग्राम पर जडेजा को अनफॉलो कर दिया है. बताते चलें कि जडेजा के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. उन्होंने अब तक इस सीजन 10 मैच में 19.33 की औसत से महज 116 रन बनाए हैं.वहीं, जडेजा बॉल के साथ भी फ्लॉप रहे हैं. वह इस सीजन अब तक महज 5 विकेट ले चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022 Closing Ceremony: 4 साल बाद होगा क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन, रणवीर सिंह समेत ये फिल्मी सितारें आएंगे नजर


आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.