चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL का यह सीजन अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहा है. टीम को अपने शुरुआती चारों मुकाबलों में हार मिली है. यहां तक कि चेन्नई किसी भी मुकाबले में विपक्षी टीम को मजबूत चुनौती भी नहीं दे पाई है. IPL के इतिहास में यह पहली बार ही है, जब चेन्नई ने अपने शुरुआती चारों मुकाबले गंवाए हैं. हालांकि यह टीम सीजन के बीच में पहले भी लगातार चार मैच हार चुकी है. IPL 2010 में ऐसा ही हुआ था. चेन्नई ने अपने चार मुकाबले लगातार हारे थे, इन हारों के बावजूद टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और फिर फाइनल में मुंबई को हराकर टाइटल अपने नाम किया था.
IPL 2010 में चेन्नई को ऐसे मिली थी लगातार चार हार
IPL 2010 की शुरुआत चेन्नई ने हार के साथ की थी. हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स ने चेन्नई को 31 रन से हराया था. इसके बाद चेन्नई ने लगातार दो मैच जीते थे. चेन्नई ने यह दोनों ही मैच एकतरफा अंदाज में जीते थे. लेकिन इसके बाद चौथे मैच से चेन्नई की हार का सिलसिला शुरु हुआ तो यह सातवें मैच तक चलता रहा. अपने चौथे मुकाबले को चेन्नई ने पंजाब किंग्स के हाथों सुपर ओवर में गंवाया था. इसके बाद RCB, MI और RR ने भी चेन्नई को मैच हरा दिए. इन लगातार हारों के बाद चेन्नई पर IPL से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था.
ऐसे किया था कमबैक
चेन्नई ने इस सीजन में RCB के खिलाफ मैच से अपना कमबैक किया. मुरली विजय के 39 गेंद पर 78 रन की पारी ने चेन्नई को 5 विकेट से जीत दिलाई थी. इसके बाद चेन्नई ने बैक टू बैक दो मैच जीते थे. चेन्नई की जीत का यह सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. सेमीफाइनल में चेन्नई की भिड़त हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स से हुई, जहां डग बॉलिंजर की धारदार गेंदबाजी ने चेन्नई को 38 रन से जीत दिला दी. इसके बाद फाइनल में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: रेमा के 'काम डाउन' सॉन्ग पर जमकर थिरके श्रेयस और रसेल, देखें वीडियो
IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अनुज रावत कौन हैं?