Jonty Rhodes Viral Video: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. दोनों टीमें लखनऊ की ईकाना स्टेडियम में आमने-सामने थी, लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. बहरहाल, दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स से संतोष करना पड़ा. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बना चुकी थी, लेकिन इसके बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा.


बारिश के दौरान ग्राउंड स्टॉफ की मदद करने पहुंचे जोंटी रोड्स...


बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच के वक्त का है. इस वीडियो में लखनऊ सुपर जाएंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स नजर आ रहे हैं. दरअसल, जब बारिश की वजह से खेल रोका गया, उस वक्त जोंटी रोड्स मैदान पर कवर लाने में ग्राउंड स्टॉफ की मदद कर रहे हैं. वह बारिश के दौरान ग्राउंड स्टॉफ के साथ मैदान पर जल्दी-जल्दी कवर लाने में मदद कर रहे हैं.






सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जोंटी रोड्स का वीडियो


सोशल मीडिया पर जोंटी रोड्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, आईपीएल फैंस को जोंटी रोड्स का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार जोंटी रोड्स की तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर जोंटी रोड्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच बारिश की भेंट चढ़ गया. बहरहाल, इस मैच के रद्द होने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स 10 मैचों में 11 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैचों में 11 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs MI: टॉस जीतकर मुंबई ने किया गेंदबाज़ी का फैसला, इन बदलावों के साथ उतरी टीमें, ऐसी हैं दोनों की प्लेइंग इलेवन


LSG vs CSK: बारिश में धुल गया लखनऊ-चेन्नई का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक; ऐसी रही मैच की कहानी