Watch: लसिथ मलिंगा के 'क्लोन' की घातक यॉर्कर, दंग रह गया मुंबई का बल्लेबाज़, बार-बार देखेंगे वीडियो
MI vs CSK: मथीशा पथिराना ने नेहाल वधेरा को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड आउट किया. पथिराना का नेहाल वधेरा को यॉर्कर पर आउट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Matheesha Pathirana Viral Video: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच जारी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन बनाए. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड पर मैच जीतने के लिए 140 रनों का लक्ष्य मिला है. वहीं, सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
महीशा पथिराना ने बेहतरीन यॉर्कर पर नेहाल वधेरा को किया आउट
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, मथीसा पथिराना ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नेहाल वधेरा को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड आउट किया. अब मथीसा पथिराना का नेहाल वधेरा को यॉर्कर पर आउट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस मथीसा पथिराना की तुलना लसिथ मलिंगा से कर रहे हैं.
#pathirana Yorker nailed it 💥💯🦁 #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/0Wz229oDvx
— @AkMukiLanⱽᵃˡᶦᵐᵃᶦ😍 (@Mukilansmithi) May 6, 2023
अब तक ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं, इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के लिए नेहाल वधेरा ने आउट होने से पहले 51 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि दीपक चाहर और तुषार देशपांडो को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, इस सीजन की छठी जीत दर्ज करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 140 रनों का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

