RR vs CSK: एमएस धोनी ने जीता टॉस, राजस्थान में हेटमायर की हुई वापसी; चेन्नई ने किए बड़े बदलाव
RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. इस मैच से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है. ऐसे में माही ने खुद इन अटकलों का जवाब दिया है.
टॉस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि वह अगले साल भी आईपीएल खेलते नजर आएंगे. माही ने कहा कि वह अपना आखिरी मैच चेपॉक में खेलना चाहते हैं. इस साल सारे मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले गए. अगले साल जब अलग-अलग जगहों पर मैच होंगे तो वह चेपॉक के मैदान में खेलना चाहेंगे. माही ने कहा कि अगर वह चेन्नई में अपना आखिरी मैच नहीं खेलते हैं तो यह CSK फैंस के साथ नाइंसाफी होगी.
Y. E. S! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022
𝗠𝗦 𝗗𝗵𝗼𝗻𝗶 𝗪𝗶𝗹𝗹 𝗕𝗲 𝗕𝗮𝗰𝗸! 💛 💛
Follow the match ▶️ https://t.co/ExR7mrzvFI#TATAIPL | #RRvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/mdFvLE39Kg
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना और मुकेश चौधरी.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.
ये भी पढ़ें...