Ambati Rayudu On MS Dhoni: आईपीएल 2023 सीजन का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को फाइनल में हराया. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायडू ने फाइनल मैच से पहले अपने आईपीएल रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. अब इस खिलाड़ी ने बताया कि गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल जीतने के बाद का क्या माहौल था? उन्होंने कहा कि आईपीएल जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मुझे और रवीन्द्र जडेजा को ट्रॉफी उठाने के वक्त बुलाया.


'मैंने पहले नहीं सोचा था कि जिस तरह के इंसान महेन्द्र सिंह धोनी हैं, वह...'


दरअसल, हमारे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी चाहते थे कि हम दोनों उस सेरेमनी में शामिल हों. उन्होंने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी जानते थे कि यह सही समय है. यह कैप्टन कूल की तरफ से बेहद स्पेशल था. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने पहले नहीं सोचा था कि जिस तरह के इंसान महेन्द्र सिंह धोनी हैं, वह ऐसा करेंगे, लेकिन वह लम्हा हमारे लिए बेहद खास था. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थी. वहीं, इस मैच से पहले  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायडू ने फाइनल मैच से पहले अपने आईपीएल रिटायरमेंट का एलान कर दिया था.


चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार बनी आईपीएल चैंपियन


बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराया. चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल मैच जीतने के लिए 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार आईपीएल टाइटल जीता. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाली टीमों में शुमार हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Matheesha Pathirana: मथीशा पथिराना को मिला श्रीलंका की टीम से डेब्यू का मौका, CSK को IPL जिताने में निभाई थी अहम भूमिका


MS Dhoni: धोनी के जीतने पर पाकिस्तान में भी खुशी, तारीफ करते नहीं थक रहे दिग्गज खिलाड़ी