Chennai Super Kings In IPL: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 के प्लेऑफ में क्वलिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी. CSK ने बीती 20 मई, शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से शिकस्त देकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. चेन्नई ने इस इस सीज़न के लिए ज़रिए 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. सीएसके अब तक सिर्फ दो बार ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है. 


सबसे ज़्यादा बार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीम है सीएसके


चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज़्यादा 12 बार जगह बनाने वाली टीम है. चेन्नई ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 14 सीज़न खेले हैं और इसमें टीम सिर्फ दो बार ही प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में नाकाम रही. सीएसके ने 2008 यानी आईपीएल के पहले ही सीज़न में प्लेऑफ में जगह बना ली थी. उस चेन्नई ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 


वहीं बीते 13 सीज़न में चेन्नई ने 11 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है, जिसमें टीम 9 बार फाइनलिस्ट रही है. 9 बार में से चेन्नई ने 4 फाइनल जीते हैं और 5 गंवाए हैं. अब इस बार टीम कहां तक पहुंचती है, ये देखना दिलचस्प होगा. 


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीज़न 2016 और 2017 में बैन रही थी. इसी के चलते टीम 16 सीज़न होन जाने के बाद भी 14 ही खेल पाई है. 


किस-किस सीज़न चेन्नई ने किया क्वालिफाई और कब-कब रही रनरअप



  • आईपीएल 2008 (रनरअप)

  • आईपीएल 2009 (प्लेऑफ)

  • आईपीएल 2010 (विजेता)

  • आईपीएल 2011 (विजेता)

  • आईपीएल 2012 (रनरअप)

  • आईपीएल 2013 (रनरअप) 

  • आईपीएल 2014 (प्लेऑफ)

  • आईपीएल 2015 (रनरअप)

  • आईपीएल 2018 (विजेता)

  • आईपीएल 2019 (रनरअप)

  • आईपीएल 2021 (विजेता)

  • आईपीएल 2023 (रनरअप अब तक)


इन चार साल बनी चैंपियन


चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे ज़्यादा खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है. सीएसके ने अब तक 4 खिताब अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस 5 टाइटल के साथ अव्वल नंबर पर है. चेन्नई ने चारो आईपीएल खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते हैं. 



  • आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता रही. 

  • आईपीएल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता रही. 

  • आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता रही. 

  • आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता रही. 


आईपीएल 2023 में ऐसा रहा चेन्नई का प्रदर्शन


आईपीएल 2023 यानी मौजूदा सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. टीम अपना पहला क्वालिफायर मैच 23 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. चेन्नई ने कुल 14 लीग मैचों में से 8 में जीत दर्ज की, जबकि 5 मैच गंवाए. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा. 


 


ये भी पढ़ें...


मुंबई इंडियंस को एक बार फिर मिली है प्लेऑफ में जगह, ऐसा शानदार रहा है रिकॉर्ड