SRH vs CSK: चेन्नई के खिलाफ खराब रहा है हैदराबाद का रिकॉर्ड, गेम चेंजर साबित हो सकता है ये प्लेयर
SRH vs CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में सीएसके के लिए रहाणे कमाल दिखा सकते हैं.
![SRH vs CSK: चेन्नई के खिलाफ खराब रहा है हैदराबाद का रिकॉर्ड, गेम चेंजर साबित हो सकता है ये प्लेयर Chennai Super Kings record against Sunrisers Hyderabad Ruturaj Gaikwad Pat Cummins IPL 2024 SRH vs CSK: चेन्नई के खिलाफ खराब रहा है हैदराबाद का रिकॉर्ड, गेम चेंजर साबित हो सकता है ये प्लेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/eecfa924cdca08835f76ca77fc0c771d1712313762810344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRH vs CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होना है. चेन्नई का हैदराबाद के खिलाफ अभी तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. अगर इस सीजन की बात करें तो सीएसके ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है. वहीं एसआरएच ने 3 में से 1 मैच जीता है. इस मुकाबले में भी चेन्नई का पलड़ा भारी पड़ सकता है. उसके लिए अजिंक्य रहाणे गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
चेन्नई का हैदराबाद के खिलाफ अभी तक पलड़ा भारी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच 20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद की टीम सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी है. अगर चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए पिछले मैच पर नजर डालें तो वह भी उसके खिलाफ रहा है. चेन्नई ने हैदराबाद को 2023 में 7 विकेट से हराया था. अब एक बार फिर से दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.
अगर चेन्नई के इस सीजन के प्रदर्शन को देखें तो उसने 3 मैच खेले हैं. सीएसके ने इस दौरान 2 मैचों में जीत दर्ज की है और एक मैच में हार का सामना किया है. चेन्नई ने सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 63 रनों से जीत दर्ज की थी. हालांकि उसे दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली ने चेन्नई को 20 रनों से हराया था.
हैदराबाद के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ अजिंक्य रहाणे गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. रहाणे ने विशाखापट्टनम में दिल्ली के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने 45 रनों की पारी खेली थी. वहीं धोनी ने भी यादगार पारी खेली. उन्होंने महज 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 37 रन बनाए थे. धोनी ने इस पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे. सीएसके यह मैच जीत तो नहीं पायी थी, लेकिन मुकाबला यादगार रहा.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जा सकता है मैच? खेल मंत्री ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)