IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन, जानें कैसा रहा इनका प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया है. CSK ने मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटने किया था. पढ़ें इस सीजन इन प्लेयर्स ने कैसा प्रदर्शन किया है.
CSK retained players 2022: आईपीएल 2022 में अब तक 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं. गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. जल्द ही 3 और टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. गुरुवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में MI ने CSK को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में हार के साथ ही चेन्नई का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया है. CSK ने मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटने किया था. पढ़ें इस सीजन इन प्लेयर्स ने कैसा प्रदर्शन किया है.
चेन्नई के रिटेन खिलाड़ी
- रविंद्र जडेजा- 16 करोड़
- एमएस धोनी- 12 करोड़
- मोईन अली- 8 करोड़
- ऋतुराज गायकवाड़- 6 करोड़
रविंद्र जडेजा
आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपये देकर रिटन किया था, इसके साथ ही टीम की कमान सौंपी थी. पहले 8 मुकाबलों में 6 हार के बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी. इस सीजन जडेजा ने बल्ले और गेंद से निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उन्होंने 10 मुकाबलों में 19.33 की औसत और 118.36 के स्ट्राइक रेट से मात्र 116 रन बनाए हैं. मौजूदा सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 26 रन है. वहीं 10 मैच में उन्होंने 7.51 की इकॉनमी से सिर्फ 5 विकेट झटके हैं. हाल ही में चोट के कारण वह आईपीएल 2022 से बाहर हो गए.
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 11 पारियों में उन्होंने 39.80 की औसत और 132.66 के स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में धोनी ने अब तक सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 50 रन उनका अभी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
मोईन अली
मोईन के लिए आईपीएल का 15वां सीजन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 8 मुकाबलों में 16.25 की औसत और 126.21 के स्ट्राइक रेट से अब तक 130 रन बनाए हैं. इस सीजन अब तक वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं. 48 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज ने इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. वहीं शुरुआती मुकाबलों में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते भी नजर आए हैं. ऋतु ने आईपीएल 2022 के 12 मुकाबलों में 26.08 की औसत और 132.62 के स्ट्राइक रेट से 313 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं. मौजूदा सीजन में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: प्लेऑफ मुकाबलों के लिए शुरू हुई टिकट की बिक्री, जानें कितनी है कीमत और कैसे करें बुक