IPL Playoffs Race: शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हार दिया. इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, अब भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स के 11 मैचों में 13 प्वॉइंट्स है. जबकि गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है. हालांकि, अब भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.


क्या रोहित शर्मा की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी?


मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है. अब तक रोहित शर्मा की टीम ने 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. मुबंई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों की बात करें तो यह टीम रेस में बनी हुई है. हालांकि, इस टीम के लिए प्लेऑफ की राहें आसान नहीं होंगी. दरअसल, मुंबई इंडियंस को 4 लीग मैच खेलने हैं. अगर रोहित शर्मा की टीम चारों मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो 18 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. इस तरह यह टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है.


...अगर ऐसा हुआ तो फिर क्या होगा?


वहीं, अगर मुंबई इंडियंस बाकी बचे 4 मैचों में 3 जीतती है तो फिर 16 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 16 प्वॉइंट्स तक पहुंचती है तो फिर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ेगा. इसके अलावा नेट रन रेट अहम भूमिका निभा सकता है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट अच्छा नहीं है. मुंबई इंडियंस जीत के अलावा आगामी मैचों में अपने नेट रन रेट में सुधार करना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


DC vs RCB: दिल्ली से एकतरफा हार के बाद निराश दिखे RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस, मैच के बाद बताया कहां हुई गलती


IPL 2023: गुजरात टाइटंस के सामने होगी LSG की चुनौती, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन