IPL 2023: क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा RCB vs CSK मैच? जानें कैसा रहेगा बैंगलोर का मौसम
CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
Bangalore Weather Forecast, CSK vs RCB: सोमवार को आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच को लेकर खासे उत्साहित हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों टीमों के फैंस को मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों में होगी. वहीं, फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम विराट कोहली और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों से भरी है, लेकिन क्या दोनों टीमों के बीच मैच में बारिश खलल डालेगी?
क्या मैच में बारिश डालेगी खलल?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा, लेकिन क्या इस मैच में बारिश विलेन बनेगी? मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को बैंगलोर के आसमान में ज्यादातर वक्त बादल छाए रहेंगे... इसके साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है. अगर बारिश हुई तो क्रिकेट फैंस को निराश होना पड़ सकता है. सोमवार को बैंगलोर का औसत तापमान तकरीबन 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.
कैसा रहेगा बैंगलोर में मौसम का मिजाज?
इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को बैंगलोर में 13 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड से हवाएं चलेंगी. जबकि 37 किलोमीटर प्रतिघंटा से धूलभरी हवाएं भी चल सकती हैं. बहरहाल, क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे कि सोमवार को बैंगलोर में बारिश विलेन नहीं बने. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे कि मैच के दिन बैंगलोर में बारिश नहीं हो, लेकिन क्या इस दिन बारिश होगी? अगर होगी तो कितनी होगी... क्या मैच पर इसका असर होगा? फिलहाल, ये तो वक्त ही बता पाएगा.
ये भी पढ़ें-
RCB vs CSK: ऐसी हो सकती है बैंगलोर और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन