LSG vs CSK: जडेजा का पचासा, धोनी की तूफानी पारी; लखनऊ के सामने 177 रन का लक्ष्य
LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा की फिफ्टी और एमएस धोनी की तूफानी पारी ने CSK को बड़े स्कोर तक पहुंचाया है.
![LSG vs CSK: जडेजा का पचासा, धोनी की तूफानी पारी; लखनऊ के सामने 177 रन का लक्ष्य chennai super kings scored 176 runs batting first against lucknow super giants ipl 2024 lsg vs csk 1st innings highlights ms dhoni ravindra jadeja LSG vs CSK: जडेजा का पचासा, धोनी की तूफानी पारी; लखनऊ के सामने 177 रन का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/966af610bafc6c127c1d9106959282251713541239983975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 176 रन बनाए हैं. CSK की शुरुआत ही बेकार रही क्योंकि रचिन रवींद्र शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, जिन्होंने 17 रन बनाए. चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन रवींद्र जडेजा ने बनाए, जिन्होंने 40 गेंद में 57 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इस बीच अजिंक्य रहाणे ने भी 24 गेंद में 36 रन का योगदान देते हुए CSK को 176 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
पावरप्ले ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज 51 रन बना चुके थे, लेकिन इस दौरान टीम ने 2 अहम विकेट भी गंवा दिए थे. अगले 9 ओवरों में टीम केवल 54 रन ही बना पाई, जिससे ऐसा लगने लगा था जैसे टीम बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर पाएगी. अगले 3 ओवरों में रवींद्र जडेजा और मोईन अली ने मिलकर 37 रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर 18 ओवर के बाद 142 रन हो गया था. मोईन अली ने 3 छक्कों से सुसज्जित अपनी 20 गेंद की पारी में 30 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद एमएस धोनी का तूफान आया. धोनी ने 9 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अब लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 177 रन बनाने होंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी हुई. खासतौर पर टीम ने मिडिल ओवरों में 3 विकेट चटकाए और मात्र 54 रन दिए थे. कृणाल पांड्या ने एक बार फिर प्रभावित किया, जिन्होंने 3 ओवर में केवल 16 रन देकर 2 विकेट लिए. हालांकि रवि बिश्नोई और मोहसिन खान थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 1-1 विकेट लिया. इनके अलावा यश ठाकुर और मार्कस स्टोइनिस ने भी 1-1 विकेट लिए, लेकिन विशेष रूप से आखिरी 4 ओवरों में LSG के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. आखिरी 4 ओवरों में CSK के बल्लेबाजों ने 63 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: मोहिसन ने उड़ाए रचिन रवींद्र के होश, देखें कैसे पलक झपकते ही स्टम्प्स में घुसी बॉल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)