CSK vs SRH: टॉस हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 212 रन लगा दिए हैं. CSK की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए, जिन्होंने 54 गेंद में 98 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा डेरिल मिचेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 32 गेंद में 52 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. अंतिम ओवरों में शिवम दुबे ने SRH के गेंदबाजों की खूब कुटाई की, जिनके बल्ले से 20 गेंद में 39 रन की पारी निकली. हैदराबाद की ओर से टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट चटकाया.
CSK की ओर से बड़े स्कोर की नींव पावरप्ले ओवरों में ही रखी जा चुकी थी. चेन्नई ने पहले 6 ओवरों में 1 विकेट खो कर 50 रन बना लिए थे. मिडिल ओवरों में रन गति धीमी होने के बजाय बढ़ी थी क्योंकि इस बीच ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल के बीच 107 रन की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. 15 ओवर बीत जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे. डेथ ओवरों में रन गति बहुत तेज रफ्तार पकड़ने वाली थी क्योंकि शिवम दुबे ने क्रीज़ पर आते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. अगले 3 ओवरों में टीम ने 42 रन बटोर लिए थे, जिससे CSK 18 ओवरों में 192 रन ठोक चुकी थी. गायकवाड़ 20वें ओवर में अपना विकेट दे बैठे, जिन्होंने 98 रन की पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं आखिरी ओवर में एमएस धोनी ने आकर 2 गेंद में 5 रन बनाए. इसी के साथ SRH को जीत के लिए 213 रन बनाने होंगे.
SRH की गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी ने शुरुआत अच्छी की. भुवनेश्वर कुमार ने अजिंक्य रहाणे को केवल 9 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम को शुरुआती झटका दे दिया था. मगर उसके बाद गेंदबाजों की खूब कुटाई हुई. SRH के लिए टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट ही विकेट ले पाए, जिन्होंने 1-1 विकेट चटकाया. शहबाज़ अहमद ने 3 ओवर में 33 रन लुटाए और भुवनेश्वर ने भी 38 रन दे डाले थे. टी नटराजन ने एक विकेट जरूर लिया, लेकिन उन्होंने भी 10 से ज्यादा इकॉनमी रेट से रन लुटाए.
यह भी पढ़ें:
GT VS RCB: जैक्स-कोहली के आगे गुजरात ने टेके घुटने, आरसीबी ने 9 विकेट से जीता मैच