MS Dhoni IPL 2024: आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इस बार सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. सीजन का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. इसके लिए जल्द ही सभी खिलाड़ी पहुंच जाएंगे. इस बीच सीएसके ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी की धांसू एंट्री दिखाई गई है. धोनी के इस वीडियो को फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रही है.
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सीएसके के फैंस नजर आ रहे हैं. इसके बाद धोनी की तस्वीर दिखाई देती है. वीडियो के आखिरी हिस्से में महेंद्र सिंह धोनी कार से उतरते हुए दिखाई देते हैं. इस वीडियो को खबर लिखने तक एक्स पर 1.8 मिलियन लोगों ने देख लिया था. वहीं हजारों फैंस ने लाइक किया.
हाल ही में धोनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इसमें उन्होंने हिंट दिया है कि वे इस सीजन में नई भूमिका में नजर आएंगे. धोनी चेन्नई के कप्तान हैं और लंबे वक्त से टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्होंने टीम को चैंपियन भी बनवाया है. लेकिन अब कुछ अलग कर सकते हैं. धोनी के संन्यास को लेकर भी कई बार सवाल उठे हैं. लेकिन उन्होंने पिछले सीजन के बाद साफ कह दिया था कि फिलहाल संन्यास को लेकर नहीं सोच रहे हैं.
बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस सीजन की ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को चेन्नई में ही होगी. इसके बाद मैच शुरू होगा. सीजन का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन मोहाली में होगा.
यह भी पढ़ें : WPL 2024 Points Table: दिल्ली की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम