CSK vs LSG IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में हरा दिया. चेन्नई को इस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके पर उसकी स्लो बैटिंग भारी पड़ गई. टीम की शुरुआत ही काफी खराब हुई थी. ओपनर रचिन रवींद्र जीरो पर आउट हो गए थे. इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर सके. सीएसके की हार का अहम स्लो बैटिंग रही.  


रचिन को मोहसिन खान ने शिकार बनाया. वे जीरो पर आउट हुए. इसके बाद गायकवाड़ 13 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाया और वे आखिरी तक टिके रहे. उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए. धोनी ने 9 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए. वे आखिरी में बैटिंग करने आए और इसी वजह से टीम का स्कोर 176 रनों तक पहुंच सका. लेकिन इनके अलावा सब फ्लॉप रहे.


चेन्नई की खराब शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे. शिवम दुबे 8 गेंदों में महज 3 रन बनाकर आउट हुए. समीर रिजवी 5 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अगर ओपनर रहाणे की बात करें तो 24 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. मोईन अली 20 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. अगर चेन्नई के लिए मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी कुछ रन और जोड़ लेते तो आंकड़ा 200 रनों तक पहुंच सकता था. इसके बाद लखनऊ को मुश्किल हो सकती थी.


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर है. उसने 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 में जीत दर्ज की है. सीएसके को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है. उसने 7 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है. कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं.


यह भी पढ़ें : MS Dhoni: शादी से पहले इस बॉलीवुड हसीना संग था धोनी का लव अफेयर, जानकर आश्चर्य में पड़ जाएंगे आप