IPL 2022: चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. CSK पिछले हफ्ते ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखाया था. चेन्नई ने आईपीएल 2022 में अब तक 13 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 4 में जीत हासिल की है. 8 अंकों के साथ सीएसके अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. उनका अगला मुकाबला आज यानी शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा. 


गुजरात के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सीएसके मैनेजमेंट ने टीम की कमान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सौंपी थी. हालांकि शुरुआती 8 मुकाबलों में 6 हार के बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी और फिर से महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान बने. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में चेन्नई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. गुजरात के खिलाफ डेब्यू करने वाले प्रशांत सोलंकी को आज के मैच में जगह मिल सकती है. सोलंकी ने GT के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किए थे, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. मेगा ऑक्शन में CSK ने सोलंकी को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.


बॉल बॉय हुआ करते थे सोलंकी
सुपर किंग्स के लिए एक वीडियो में सोलंकी ने खेल में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया. उन्होंने 2013 की एक मैमोरी को याद करते हुए कहा, जब वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट में एक बॉल ब्वॉय थे. मैं उनके मैच देखने वानखेड़े गया हूं. दरअसल, वानखेड़े में उनके आखिरी टेस्ट मैच में मैं बॉल ब्वॉय था. मैं उनके स्टैंड के ठीक सामने बैठा था.


मेरे लिए काफी यादगार पल
उन्होंने बताया कि "एक घटना हुई जहां सचिन बाउंड्री से मैदान में आए और मैं वहीं बैठा था. मैं अवाक रह गया. वह मुझे पानी और कुछ एनर्जी ड्रिंक के लिए बुला रहा था, मैं वहीं खड़ा था. वह जो कुछ भी कह रहे थे मैं नहीं सुन सकता था, क्योंकि मैदान पर काफी सारे दर्शक शोर कर रहे थे. बाद में उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा, मुझे अपने पास बुलाया और कहा कि मेरे लिए एनर्जी ड्रिंक ले आओ. स्पिनर ने बताया कि वह मेरे लिए काफी यादगार पल था.


ये भी पढ़ें...


Watch: जब कोहली ने हार्दिक को गेंदबाजी करने से रोका, मैक्सवेल ने खड़े कर दिए हाथ, देखें दिलचस्प वीडियो


IPL 2022: 18वें ओवर में बने सबसे ज्यादा रन तो 20 में ओवर में गिरे सर्वाधिक विकेट, देखें इस सीजन के रोचक आंकड़े