IPL 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का खराब प्रदर्शन जारी है. सोमवार को पंजाब किंग्स (PBKG) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रवीन्द्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब तक 8 मैच खेल चुकी है. इन 8 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को महज 2 मैचों में जीत मिली है, 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 4 प्वॉइंट्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर है.
CSK को जीतने होंगे बाकी 6 मुकाबले
8 मैचों में 6 हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम नजर आ रही है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस मन में अब भी एक सवाल है कि क्या उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ में जगह बना सकती है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने बाकी बचे 6 मुकाबले जीतने होंगे, साथ ही दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा.
रन रेट को भी बेहतर करना होगा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए उसका रन रेट भी चिंता का विषय है. फिलहाल, टीम का नेट रन रेट -0534 है. जडेजा की टीम को अपने बाकी बचे मुकाबलों में जीत दर्ज करने के साथ ही रन रेट को भी बेहतर करना होगा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अगला मैच 1 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ है. यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
रायडू के तूफानी पारी के बावजूद हारी CSK
इससे पहले सोमवार को पंजाब किंग्स (PBKG) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच पंजाब किंग्स (PBKG) ने शिखर धवन के नॉट आउट 88 रनों के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 188 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन अंबाती रायडू के 39 गेंदों पर 78 रनों की पारी के बावजूद भी 11 रनों से हार गई. रायडू के अलावा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: 'मुझे उम्मीद थी मैं 6 छक्के मार दूंगा', नो बॉल विवाद पर रोवमैन पॉवेल ने तोड़ी चुप्पी