IPL 2023 Final Viral Video: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच बारिश के कारण रूका हुआ है. इस खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. बहरहाल, अब तक मैच शुरू नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का है. इस वीडियो में एक महिला सुरक्षाकर्मी से उलझ पड़ी.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल


बहरहाल, सोशल मीडिया पर महिला के सुरक्षाकर्मी के साथ उलझने का वीडियो तेजी से वायरल रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है, लेकिन खबर लिखे जाने तक बारिश के कारण टॉस नहीं हो पाया है. वहीं, अहमदाबाद में लगातार रूक-रूक कर बारिश जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि संभवतः 20 ओवर का मैच नहीं होगा.






अगर आज मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?


हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इस फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यानि, अगर रविवार को मैच नहीं होता है तो फिर सोमवार को मैच खेला जाएगा. अगर आज बारिश की वजह से कम से कम 5 ओवर नहीं खेले जाते हैं तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर आज मैच नहीं खेला गया तो यह मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा. बताते चलें कि क्वालीफायर 2 के दौरान भी बारिश हुई थी. लेकिन ओवरों में कटौती नहीं की गई थी. इस मुकाबले की शुरुआत करीब आधे घंटे की देरी से हुई थी. क्वालीफायर 2 गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसे गुजरात ने अपने नाम किया था.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 Final: अहमदाबाद में फाइनल से पहले शुरू हुई बारिश, पढ़ें आज नहीं खेला गया मैच तो कौन बनेगा चैंपियन