CSK vs DC Match Report IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. इसके अलावा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वॉलीफायर मैच खेला जा सकता है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बड़े अंतर से हराया है. अब लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपना आखिरी मैच बहुत बड़े अंतर से जीतना होगा. तब क्रुणाल पांड्या की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर फिनिश कर सकती है.


डेविड वार्नर ने खेली शानदार पारी


बहरहाल, इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के सामने मैच जीतने के लिए 224 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 146 रन बना सकी. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने शानदार पारी खेली, लेकिन दूसरे छोड़ से बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. डेविड वार्नर ने 58 गेंदों पर 86 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े.


दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर ने किया निराश


इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के 223 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर पृथ्वी शॉ 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने. दिल्ली कैपिटल्स के टॉप-3 बल्लेबाज 26 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो दीपक चाहर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. दीपक चाहर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि मथीशा पथिराना और महीश तीक्ष्णा ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा तुषार पांडे और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली.


टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत शानदार रही. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 141 रन जोड़े.


ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंदों पर 79 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं, ड्वेन कॉनवे शतक से चूक गए. ड्वेन कॉनवे ने 52 गेंदों पर 87 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 7 गेंदों पर 20 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. शिवम दुबे ने 3 गेंदों पर 8 रनों का योगदान दिया


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: पंजाब किंग्स के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद भावुक हुए शिखर धवन, पढ़ें टीम को लेकर क्या कहा