Indian Cricket Team For WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया का चयन किया जाना है. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा, लेकिन बीसीसीआई के लिए टीम इंडिया का चयन करना आसान नहीं होगा. दरअसल, पिछले दिनों चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बीसीसीआई चेतन शर्मा के रिप्लेसमेंट के लिए जल्दबाजी के मूड में नहीं है. हालांकि, चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई ने शिव सुंदर दास को चयन समिति का अतंरिम अध्यक्ष बनाया है. वहीं, शिव सुंदर दास की मदद के लिए 5 सदस्यीय टीम बनाई गई है.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का एलान कब संभव है?


ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का एलान 7 मई को कर सकती है. वहीं, अगर बीसीसीआई टीम में कोई फेरबदल करना चाहेगी तो आखिरी तारीख 22 मई होगी. बहरहाल, ऐसा कहा जा रहा है कि चूंकि आईपीएल 2023 के मुकाबले चल रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई को शॉर्ट नोटिस पर सिलेक्टर की सेवाएं लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा खबरें सामने आ रही हैं कि एशिया कप 2023 तक चेतन शर्मा के रिप्लेसमेंट का एलान किया जा सकता है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का चयन पहले करना है.


शिव सुंदर दास हैं चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष


दरअसल, वर्ल्ड कप 2021 के बाद से बीसीसीआई लगातार 4 चयनकर्ताओं के साथ टीम चयन का काम कर रही है. हालांकि, इस साल के शुरूआत में जब चेतन शर्मा दूसरी बार चीफ सिलेक्टर बने थे, उस वक्त कुल 5 चयनकर्ता थे, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. अब चेतन शर्मा अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं, तो एक बार फिर इस कमिटी में महज 4 सदस्य रह गए हैं. इसके अलावा बीसीसीआई नई चयन समिति के लिए नए आवेदन मांग सकती हैं. हालांकि, इस वक्त बीसीसीआई ने शिव सुंदर दास को चयन समिति का अतंरिम अध्यक्ष बनाया है. इस वक्त शिव सुंदर दास काम संभाल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: RCB के खिलाफ खराब फील्डिंग से मोईन अली पर गुस्साए एमएस धोनी, वायरल हुआ कैप्टन कूल का रिएक्शन


IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी चल रहे आगे, जानिए कौन-कौन है दावेदार