Cheteshwar Pujara: काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा का धमाल जारी, लगातार चौथे मैच में लगाया शतक
County Cricket: चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 में ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं.
![Cheteshwar Pujara: काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा का धमाल जारी, लगातार चौथे मैच में लगाया शतक Cheteshwar Pujara fourth successive Century in County Championship Cheteshwar Pujara: काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा का धमाल जारी, लगातार चौथे मैच में लगाया शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/3c1c916dc3e86e957f5f07d1029e7dd7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cheteshwar Pujara in County Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 में ससेक्स की ओर से खेलते हुए मिडलसेक्स के खिलाफ शतक जड़ा है. यह काउंटी क्रिकेट में उनका लगातार चौथा शतक है. इससे पहले वह डर्बीशायर, वोरचेस्टरशायर और डरहम के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं. काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में पुजारा की इन चार शतकों में दो दोहरे शतक भी शामिल हैं.
वेटरन खिलाड़ी पुजारा को इस बार IPL मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. ऐसा इसलिए क्योंकि वह लंबे वक्त से बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे थे. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार जनवरी 2019 में शतक लगाया था. यह शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ठोंका था. टेस्ट क्रिकेट में साल 2020 की शुरुआत से अब तक वह महज 26.29 की औसत से रन बना पाए हैं.
दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. वह तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में महज 20.66 की औसत से 124 रन बना पाए थे. खराब फॉर्म के चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया था. उन्हें लय हासिल करने के लिए घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई थी लेकिन यहां भी पुजारा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे.
काउंटी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं पुजारा
पुजारा ने इस सीजन में डर्बीशायर के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था. वह काउंटी क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले केवल भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1991 और 1995 में काउंटी क्रिकेट में दोहरे शतक जड़े थे.
यह भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)