चेतेश्वर पुजारा ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, दोहरे शतक के बाद ठोका एक और शतक
दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए चेतेश्वर पुजारा इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. यहां पुजारा के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सीनियर बल्लेबाज़ चेतश्वर पुजारा इंग्लैंड काउंटी में लगातार धमाल मचा रहे हैं. अपने पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर शतक लगा दिया है. पुजारा ने इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वॉरसेस्टरशर के खिलाफ ससेक्स के लिये लगातार दूसरा शतक जड़ा, लेकिन अपनी टीम को ‘फॉलो-ऑन’ से नहीं बचा सके.
पुजारा ने 206 गेंद में 109 रन बनाकर अपना 52वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा. उन्होंने सत्र के पहले मैच में डर्बीशर के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाये थे. पुजारा की पारी में 16 बाउंड्री शामिल थीं जिससे वह वॉरसेस्टरशर के पहली पारी में 491 रन के जवाब में ससेक्स को 269 रन के स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे.
दूसरे दिन 85 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पुजारा ने तीसरे दिन दूसरे डिवीजन के मुकाबले में पुल शॉट से अपना शतक पूरा किया. पुजारा का रन जुटाना उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में बनाये रखेगा क्योंकि टीम पिछली अधूरी रही सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिये इंग्लैंड आयेगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक खराब फॉर्म के कारण पुजारा को भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था.
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा है पुजारा का प्रदर्शन
भारत के लिए 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 95 मैचों में 43.87 की औसत से 6713 रन बनाए हैं. इस दौरान पुजारा के बल्ले से 18 शतक और 32 अर्धशतक निकले. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा के नाम 17 हजार से ज्यादा रन हैं.
यह भी पढ़ें-
RCB vs SRH: हैदराबाद ने बैंगलोर को बुरी तरह रौंदा, 72 गेंद पहले 9 विकेट से जीता मैच
KKR vs GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को हराया, आखिरी ओवर में पलटा मैच