Watch: दुनिया में सबसे बेहतर है चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम, कुछ मिनट में ही सुखा देता है मैदान; देखें वीडियो
RCB vs CSK: आईपीएल 2024 में शनिवार को बेंगलुरु और चेन्नई के बीच करो या मरो का मुकाबला होगा. इस मैच से ही प्लेऑफ की चौथी टीम डिसाइड होगी. हालांकि, इस मुकाबले पर बारिश का भी साया है.
![Watch: दुनिया में सबसे बेहतर है चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम, कुछ मिनट में ही सुखा देता है मैदान; देखें वीडियो Chinnaswamy Stadium drainage system is best in world dries field within a few minutes watch video RCB vs CSK IPL 2024 Watch: दुनिया में सबसे बेहतर है चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम, कुछ मिनट में ही सुखा देता है मैदान; देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/4d4aed6ea0547bbd651b49f8bd56917d1715947334520143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chinnaswamy Stadium Drainage System Video: कल यानी शनिवार को आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, दोनों टीमों के लिए यह मैच नॉकआउट है, इसी वजह से फैंस इसे 'फाइनल' बता रहे हैं. हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया है. इस बीच बेंगलुरु के फैंस को सुकून देने वाला एक वीडियो सामने आया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दिखाया जा रहा है. इस वीडियो को देख आप कहेंगे कि चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतर है. यहां कुछ ही मिनट में मैदान सूख जाता है और बहुत तेजी से पानी भी निकाल दिया जाता है.
Chinnaswamy Stadium with the best drainage system in the world. 🔥pic.twitter.com/8efkIQMUFL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2024
17 साल से खिताब जीतने सा सपना देख रही आरसीबी शनिवार को करो या मरो के मुकाबले में चेन्नई से भिड़ेगी. मौसम विभाग ने कल बारिश की भविष्यवाणी की है. अगर मैच नहीं हो पाता है तो चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं आरसीबी को कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी, वो तभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी.
आरसीबी इस समय सबसे शानदार फॉर्म में हैं. छह मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने के बाद उसने लगातार पांच मैच जीते हैं. विराट कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है. वहीं मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार भी तूफानी पारियां खेल रहे हैं. आरसीबी के गेंदबाजों में यश दयाल ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. मोहम्मद सिराज भी पिछले कुछ मैचों से पुरानी लय में दिख रहे हैं.
चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और उनसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद है. सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने भी उपयोगी पारियां खेली हैं. पिछली चार पारियों में नाकाम रहे शिवम दुबे से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. गेंदबाजी में तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, टीम को मुस्ताफिजुर रहमान, मथीषा पथिराना और दीपक चाहर की कमी खल रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)