IPL: एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानें टॉप-5 में कौन-कौन है शामिल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के 1 ओवर में 35 रन बनाए थे.
IPL Stats: IPL 2022 सीजन के मुकाबले जारी है. हालांकि, अब प्लेऑफ की तस्वीर तकरीबन साफ हो चुकी है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. वहीं, इस सीजन हमने कई मैचों में देख कि महज एक ओवर में पूरा गेम बदल गया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के 1 ओवर में 35 रन बटोरे. इस एक ओवर ने पूरे मैच को बदल दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2011 में कोच्ची टस्कर्स केरला (KTK) के खिलाफ मैच में प्रशांत परमेश्वरन के 1 ओवर में 37 रन बनाए थे. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोच्ची टस्कर्स केरला (KTK) के बीच खेला गया था.
रविन्द्र जडेजा
साल 2021 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज रविन्द्र जडेजा ने हर्षल पटेल के 1 ओवर में 37 रन बनाए थे. यह ओवर अब तक आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
सुरेश रैना
साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाज परविंदर अवाना के 1 ओवर में 33 रन बनाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. अवाना का यह ओवर आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे मंहगा ओवर है.
विराट कोहली
साल 2016 में विराट कोहली प्रचंड फॉर्म में थे. इस सीजन उन्होंने 900 से अधिक रन बनाए थे. साथ ही एक सीजन में 4 शतक लगाने का कारनामा किया था. वहीं, इस सीजन एक मैच में विराट कोहली ने एक ओवर में 30 रन बटोरे थे. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात लायंस (GL) के बीच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था.
पैट कमिंस
आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस ने साल 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन बनाए. यह मैच मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कंगारू ऑलराउंडर पैट कमिंस ने 14 बॉल पर फिफ्टी बनाई थी. साथ ही कमिंस की इस पारी के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
PBKS vs DC: आज का मुकाबला हारे तो मुश्किल में पड़ जाएगी पंजाब, जीते तो प्लेऑफ की राह हो जाएगी आसान