IPL 2022: इस साल नहीं दिखेंगे ये तीन दिग्गज, किसी ने सर्जरी तो किसी ने टेस्ट पर फोकस करने के लिए टूर्नामेंट से बनाई दूरी
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड नामों में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम नहीं हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी इस बार IPL में नजर नहीं आएंगे.
IPL 2022: IPL का मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. इसके लिए 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया हैं. इनमें 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों ने भी इस महा नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है. आपको जानकार हैरानी होगी कि इन नामों में उन तीन दिग्गजों का नाम शामिल नहीं है, जिनका IPL में बड़ा दबदबा रहा है. ये वे 3 खिलाड़ी हैं, जिनके भारत में लाखों फैंस हैं. ये तीन खिलाड़ी कौन हैं? यहां पढ़ें..
1. क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल इस लिस्ट में पहला नाम है. भारत में इनकी भयंकर फैन फॉलोइंग हैं. IPl में जब वे क्रीज पर उतरते हैं तो स्टेडियम के साथ-साथ घरों में टेलीविजन के सामने बैठे लोग भी आंख गाढ़ कर सीट से चिपक जाते हैं. लेकिन इस बार गेल के भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर है. यूनिवर्स बॉस इस बार IPL में नजर नहीं आएंगे. मेगा ऑक्शन से पहले वे अपना नाम वापस ले चुके हैं. गेल ने IPl के 142 मैच खेले हैं और इनमें उनके नाम 4965 रन दर्ज हैं. वे IPL में 6 शतक जड़ चुके हैं. सबसे खास बात यह भी कि इन 142 मैचों में उन्होंने 357 छक्के लगाए हैं.
2. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड का यह दिग्गज बल्लेबाज भी इस बार IPL में नजर नहीं आएगा. टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए उन्होंने IPL के मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं कराया है. बेन स्टोक्स वह बल्लेबाज हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच की दशा और दिशा कुछ गेंदों में ही पलट सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अब तक IPL के 43 मैच खेले हैं. इनमें उनके नाम 920 रन और 28 विकेट दर्ज हैं. वे IPL में एक शतक भी जड़ चुके हैं.
3. जोफ्रा आर्चर
सटीक भविष्यवाणियां करने के लिए फैमस इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस बार आईपीएल में नजर नहीं आएंगे. आर्चर की पिछले साल एल्बो की सर्जरी हुई थी. वे लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं और अभी भी उन्हें पूरी तरह फिट होने में कुछ वक्त और लगेगा. इस कारण वे IPL के मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं. आर्चर भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक 35 IPL मैच खेले हैं. इनमें 21.33 की बॉलिंग औसत के साथ इन्होंने 46 विकेट झटके हैं. राजस्थान के लिए इन्होंने कई बार मैच जिताऊ गेंदबाजी की है.