इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. शनिवार को केकेआर के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में क्रिस गेल के खेलने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. लेकिन अब गेल के नहीं खेल पाने की असल वजह सामने आई है. दरअसल फूट पॉइजन की वजह से गेल हॉस्पिटल में एडमिट थे.
क्रिस गेल को 13वें सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. टीम के कोच अनिल कुंबले ने हाल ही में खुलासा किया कि क्रिस गेल फूड पॉइजन से जूझ रहे हैं. अब क्रिस गेल ने खुद हॉस्पिटल में एडमिट होने की तस्वीरों को शेयर किया है.
गेल ने कहा है, ''मैं आपको ये बात बता रहा हूं. मैं बिना लड़ाई लड़े पीछे नहीं हटता हूं. मैं यूनिवर्स बॉस हूं. यह कभी नहीं बदल सकता. आप मुझसे सीख सकते हैं. पर मैं वो नहीं हूं जिसकी हर बात को आप फॉलो करें. अपना स्टाइल मत भूलें.''
अनिल कुंबले से गेल के बारे में जब पूछा गया था तो उन्होंने सिर्फ इतना बताया था कि गेल फूड पॉइजन से जूझ रहे हैं. गेल के हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी अब सामने आई है.
बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब तक खेले गए 7 में से 6 मुकाबले हार चुकी है. आईपीएल 13 में किंग्स इलेवन पंजाब का सफर बेहद ही मुश्किल हो गया है. अब प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अपनी बाकी सभी मुकाबले जीतने होंगे.
IPL 2020: CSK पर मिली जीत के बाद विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं, किया यह दावा